Home छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर में 95 लाख का फर्जी चेक थमाया बिल्डर को, FIR...

राजधानी रायपुर में 95 लाख का फर्जी चेक थमाया बिल्डर को, FIR दर्ज

21
0

रायपुर – बिल्डर डेवलपर से मकान की रजिस्ट्री करा फर्जी चैक देने वाले दो खरीदारों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। डीडी नगर पुलिस के मुताबिक समता कालोनी सेक्टर 1 निवासी प्रकाश चंद जायसवाल (59) बिल्डर डेवलपर है।

तीन माह पूर्व 10 जनवरी को प्रकाश चंद ने शांति इनक्लेव मंजित ग्रीन सिटी के बाजू एक मकान बंटी रस्तोगी ,मोहनीश श्रीवास्तव को बेचा था। इसकी कीमत 95 लाख रूपए थी। इन दोनों ने यह रकम चैक से पेमेंट किया था।

जिसे प्रकाशचंद ने विथड्राल के लिए जमा कराया तो बैंक ने फर्जी बताया। इस पर प्रकाश चंद ने कल रात डीडी नगर थाने में दोनों के खिलाफ धारा 318-4,3-5 का अपराध दर्ज कराया। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए ।