बिन्द्रानवागढ विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि सुशासन तिहार के 95 प्रतिशत आवेदन सिर्फ विभागों को भेजकर निराकृत बताया जा रहा है, मनरेगा का कार्य बंद है क्षेत्र में लोग पलायन करने मजबूर हो रहे है भाजपा के नेता ही सुशासन तिहार में सवाल खडे कर रहे है
गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने राज्य की विष्णुदेव साय सरकार के ‘सुशासन तिहार’ को ढकोसला बताया है और कहा है कि जनता को इससे कोई लाभ नहीं मिलने वाला है, सरकार को मिले 95 प्रतिशत आवेदनों को संबधित विभाग को भेजकर निराकृत होने का दावा किया जा रहा है आवेदनों पर समुचित कार्यवाही नही किया जा रहा है सुशासन तिहार समाधान शिविरों में भाजपा के नेता व पूर्व विधायक द्वारा स्वंय सवाल खडे किया जा रहा है समाधान शिविरो में समाधान के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है जनता का सरकार से मोह भंग हो गया है जिसके चलते समाधान शिविरो मे अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या ज्यादा रहती है और जनता नही पहुच रहे है पुरा कुर्सी खाली रहता है।
विधायक श्री ध्रुव ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक डमरूधर पुजारी ने भी सुशासन तिहार के समाधान शिविर में अफसरों को आडे हाथ लेते हुए यहा तक कह डाला कि यहा भींड ही नही है और मुझे माईक पकडा दिए हो किसकों संबोधन करू जो राज्य सरकार के सुशासन तिहार की असफलता को बता रही हैं।
विधायक जनक ध्रुव ने आगे कहा कि विष्णुदेव सरकार के सुशासन त्यौहार फ्लाप साबित हो रहा है, पहले चरण में आवेदन लिये गये थे दुसरे चरण में समस्या निराकरण नही हुआ और तीसरे चरण में अब समस्या समाधान शिविर का जो आयोजन किया जा रहा है उसमें लोग नही पहुच रहे है प्रदेश की जनता भाजपा सरकार के डेढ साल के कार्यक्राल से हताश और परेशान हो गई है किसान, मजदूर, व्यापारी, महिलाए, छात्र, युवा हर वर्ग हताशा और परेशान है, अपनी समस्याओं को लेकर दफ्तरों के चक्कर लगा रहे है और जिम्मेदार तिहार मना रहे है, भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश में सारी व्यवस्था चरमरा गई है, क्षेत्र में बिजली कटौती , लो वोल्टेज से जनता परेशान हो गए है मनरेगा योजना के तहत कार्य बंद पडे हुए है ग्रामीणों और मजदूरों को रोजगार नही मिल रहा है प्रतिदिन बडी संख्या में लोग पलायन करने मजबूर हो रहे है। श्री धुर्व ने कहा कि सुशासन के नाम पर लोगो का सिर्फ ध्यान भटकाने का कार्य किया जा रहा है, उन्होने कहा कि आने वाले 29 मई तक सुशासन तिहार चलेगा उसके बाद जून में तो बारिश लग जायेगी फिर कौन सा निर्माण कार्य होगा, सिर्फ जनता को भटकाने का कार्य किया जा रहा है, श्री ध्रुव ने फिर एक बार कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक और उनके नेता स्वयं मंच से खडे होकर अफसरों के सामने कह रहे है कि समाधान शिविर में भींड नही आ रही है जनता की समस्या का समाधान नही हो रहा है, भाजपा के नेता ही जल जीवन मिशन योजना में भारी भ्रष्ट्राचार के आरोप खुले मंच से लगा रहे है, बावजूद इसके कोई कार्यवाही नही हो रही है, जब भाजपा के नेताओं का कोई सुनने वाला नही है तो आम जनता की समस्या का कौन समाधान करेगा।