Home छत्तीसगढ़ खरोरा सड़क हादसा – सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक, परिवार...

खरोरा सड़क हादसा – सीएम विष्णुदेव साय ने जताया गहरा शोक, परिवार को मदद देने का ऐलान, 13 की हुई है मौत

27
0

रायपुर – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. इस दुखद घटना में 13 लोगों की मृत्यु तथा 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है. मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है.

मुख्यमंत्री साय ने घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी. मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं.

खरोरा सड़क हादसा – 13 लोगों की मौत पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर जताया शोक

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस हादसे में मारे गए लोगों को लेकर दुख प्रकट किया. उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया साइट एक्स के अपने शोक संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ के रायपुर में सड़क दुर्घटना में बच्चों और महिलाओं समेत कई लोगों के मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.

पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया

पीएम नरेंद्र मोदी ने रायपुर के इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने पीएमओ एकाउंट से पोस्ट कर कहा कि छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.