कोलंबो – श्रीलंका में शुक्रवार को एक दर्दनाक सैन्य हादसा हुआ जब वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर अभ्यास के दौरान जलाशय में जा गिरा. इस हादसे में छह जवानों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों में दो वायुसेना के गनर और चार विशेष बल के कमांडो शामिल हैं.
पासिंग आउट परेड से पहले हुआ हादसा
श्रीलंका वायुसेना के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब बेल 212 हेलीकॉप्टर फास्ट-रोपिंग युद्धाभ्यास के लिए मदुरु ओया क्षेत्र में उड़ान भर रहा था. यह अभ्यास विशेष बल ब्रिगेड की पासिंग आउट परेड के हिस्से के रूप में आयोजित किया जाना था, जिसमें जवान हेलीकॉप्टर से रस्सियों के सहारे नीचे उतरते हैं. एक अधिकारी ने जानकारी दी, ”हेलीकॉप्टर में कुल 12 जवान सवार थे, जिनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी को मामूली चोटें आई हैं.
समारोह रद्द, जांच शुरू
बता दें कि दुर्घटना के बाद पासिंग आउट परेड को तुरंत रद्द कर दिया गया. श्रीलंका वायुसेना ने इस मामले की गहराई से जांच के लिए नौ सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है, जो हादसे के कारणों की पड़ताल करेगी. वायुसेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि तकनीकी गड़बड़ी या मानवीय त्रुटि को लेकर भी जांच की जाएगी.
पहले भी हो चुके हैं घातक हादसे
बताते चले कि यह हादसा श्रीलंका में हाल के वर्षों की सबसे घातक वायुसेना दुर्घटनाओं में से एक है. इससे पहले जनवरी 2020 में हापुटाले क्षेत्र में एक चीनी ङ्घ-12 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें चार वायुसेना कर्मियों की जान गई थी. वहीं, श्रीलंका के इतिहास की सबसे भयावह हेलीकॉप्टर दुर्घटना सितंबर 2000 में हुई थी, जब एक एमआई-17 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और उसमें सवार सभी 15 लोग मारे गए थे.
सेना के साथ पूरे देश की संवेदनाएं
हालांकि, इस हादसे के बाद श्रीलंका में शोक की लहर है. आम लोगों से लेकर उच्च अधिकारी तक सभी ने जवानों को श्रद्धांजलि दी है और परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.