Home देश राम-राम कहु बारम्बारा, चक्र ‘सुदर्शन’ है रखवारा! – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता...

राम-राम कहु बारम्बारा, चक्र ‘सुदर्शन’ है रखवारा! – ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया

18
0

Operation sindur – भारत के द्वारा आतंकियों के खिलाफ लांच किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। एलओसी पर लगातार गोलीबारी कर रहा है। जिसका भारतीय सेना लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पिछले 48 घंटे में पाकिस्तान ने दो बार भारतीय शहरों पर हमला किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइलों को हवा में ही ‘सुदर्शन चक्र’ यानि S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के जरिए नष्ट कर दिया गया।

भारत और पाकिस्तान के तनाव की बीच अब तक तीन महत्वपूर्ण शब्द सामने आए हैं जो इस पूरे घटनाक्रम के केंद्र में हैं। पहला शब्द ‘धर्म’, पहलगाम में आतंकवादियों ने ‘धर्म’ पूछकर 26 लोगों को गोली मारी, सर्वविदित है कि हिंदू धर्मावलंबियों पर हमला हुआ। दूसरा शब्द ‘ऑपरेशन सिंदूर’, भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया और पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देने का मकसद साफ है कि पहलगाम हमले में हिंदू औरतों की मांग का सिंदूर उजाड़ा गया, इसी बात को केंद्र में रखते हुए कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के सुझाव पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। यह बात भी सर्वविदित है कि हिंदू औरतों के लिए सिंदूर का बहुत ही महत्व है। हिंदू औरतें अपने पति के नाम का सिंदूर अपनी मांग में भरती हैं। इस भावनात्मक शब्द ने पूरे देश को दुश्मनों के खिलाफ एक साथ खड़ा कर दिया।

अब मैं तीसरे और सबसे महत्वपूर्ण शब्द की ओर चलता हूं, वह है ‘सुदर्शन’ चक्र। यह बात भी सर्वविदित है कि हिंदू धर्म में भगवान विष्णु का शस्त्र सुदर्शन चक्र है। लेकिन #OperationSindoor के बाद हुए पाकिस्तान के हमले को विफल कर देने में जिस सुदर्शन चक्र का नाम सामने आ रहा है वह भी एक शस्त्र ही है, जिसका नाम है S-400 एयर डिफेंस सिस्टम, जिसे सेना ने सुदर्शन चक्र नाम दिया है, क्यों कि यह दुश्मन के किसी भी तरह के वार को विफल करने में सक्षम है।

रूस से खरीदे गए इस आधुनिक S-400 सिस्टम को भारतीय सेना ने ‘सुदर्शन चक्र’ नाम दिया है। यह प्रणाली इतनी सटीक और घातक है कि दुश्मन के किसी भी हवाई हमले का जवाब देने में सक्षम है। S-400 एयर डिफेंस सिस्टम दुश्मन के हवाई हमलों के खिलाफ भारत का सबसे अहम सुरक्षा कवज बन चुका है। यह सिस्टम महज़ 3 मिनट में फायरिंग के लिए तैयार हो जाता है। इसकी रेंज 400 किमी तक है और यह फाइटर जेट्स, ड्रोन, क्रूज़ व बैलिस्टिक मिसाइल तक को हवा में ही खत्म कर सकता है।
क्या है S-400 की ताकत ?

यह दुनिया के सबसे एडवांस्‍ड लॉन्‍ग रेंज एयर डिफेंस मिसाइल सिस्‍टमों में से एक है। गुरुवार रात हुई कार्रवाई के बाद हर तरफ S-400 सुदर्शन चक्र की चर्चा है। इसकी तारीफ इसलिए हो रही है, क्‍योंकि जवाब में पाकिस्‍तान का एयर डिफेंस सिस्‍टम उसके कई शहरों में तबाह हाे गया। आइए जानते हैं कैसे काम करता है S400 ‘सुदर्शन चक्र’, क्‍या है इसके पीछे की टेक्‍नोलॉजी।

S-400 एक मोबाइल सर्फेस टु एयर मिसाइल सिस्‍टम है। यानि इसे एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सकता है। इस सिस्‍टम को साल 1990 के दशक में रूस में डेवलप किया गया। तब इसे S-300 सिस्‍टम के अपग्रेड के तौर पर बनाया गया था। साल 2007 में इसे सेवा देने के लिए अप्रूव किया गया। रूस से इस एयर डिफेंस सिस्‍टम को खरीदने के लिए भारत ने कुछ साल पहले डील की थी। यह सौदा 35000 हजार करोड़ रुपए में हुआ था। इसकी पहली खेप पंजाब में 2021 में तैनात की गई, जिससे कि पाकिस्तान पर नजर रखी जा सके। अबतक ऐसे तीन एयर डिफेंस‍ सिस्‍टम देश में ऑपरेशनल हो गए हैं।

कोई भी मोबाइल एयर डिफेंस सिस्‍टम रडार और अन्‍य सेंसरों की मदद से अपना काम करता है। इसका मुख्‍य लक्ष्‍य होता है डिटेक्‍ट करना, ट्रैक करना और हवाई खतरों से भिड़ना। मोबाइल एयर डिफेंस की सबसे बड़ी खूबी है कि इसे फौरन कहीं भी तैनात किया जा सकता है। इसमें लगे रडार और अन्‍य सेंसर्स दुश्‍मन के हवाई खतरों को ट्रैक करते हैं। अन्‍य सेंसर्स में इन्‍फ्रोरेड कैमरा, रेंज फाइंडर्स आदि शामिल होते हैं। जैसे ही दुश्‍मन की मिसाइल को ट्रैक कर लिया जाता है, उसके बाद शुरू होता है इगेंजमेंट। इस इगेजमेंट में मोबाइल एयर डिफेंस सिस्‍टम से मिसाइलों को फायर किया जाता है, जो दुश्‍मन की मिसाइलों से टकराकर हवा में ही सारा खेल खत्‍म कर देती हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार, S-400 एक साथ 300 टार्गेट्स पर नजर रख सकता है और उनमें से एक बार में 36 टार्गेट्स पर हमला करके हवा में बर्बाद कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस एयर डिफेंस सिस्‍टम में 4 प्रकार की मिसाइल सुरक्षा के लिए होती हैं। 40N6 एक लॉन्‍ग रेंज मिसाइल जो 400 किलोमीटर तक जाकर दुश्‍मन की मिसाइल, फाइटर जेट को तबाह कर सकती है। 48N6 की रेंज 250 किलोमीटर तक है और 9M96E और 9M96E2 शॉर्ट रेंज मिसाइलें, जिनकी रेंज 120 किलोमीटर तक है। ये सभी तेजी से दुश्‍मन मिसाइलों की ओर बढ़ती हैं और उनसे टकराकर उन्‍हें खत्‍म कर देती हैं।

बीते दिनों पाकिस्तान द्वारा भारत के शहरों को टारगेट करने की कोशिश के जवाब में भारतीय सेना ने अपने सबसे शक्तिशाली एयर डिफेंस सिस्टम S-400 की मदद से न सिर्फ अपने देशवासियों की रक्षा की, बल्कि पाकिस्तान के HQ-9 डिफेंस सिस्टम को भी तबाह कर दिया। दो दिनों से पाकिस्तान रुक रुक कर हवाई हमलों से भारत के शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला रहा है लेकिन ‘सुदर्शन चक्र’ यानि एयर डिफेंस सिस्टम S-400 इन सभी ​हमलों को बर्बाद कर दे रहा है, पाकिस्तान की हालत खिसियानी बिल्ली जैसी हो गई है। सभी देशवासी सेना की बहादुरी और S-400 की तरीफ कर रहें हैं, भगवान राम की इस धरती में अब लोग हमलों से भी बेफिक्र नजर आ रहे हैं, लोगों को पूरा विश्वास है कि ‘सुदर्शन चक्र’ लोगों को कुछ नहीं होने देगा। इसी बीच लोगों को एक पारंपरिक धार्मिक चौपाई याद आ रही है जो सच होते दिख रही है, ‘राम राम कहु बारम्बारा, चक्र ‘सुदर्शन’ है रखवारा!

 डॉ. अनिल शुक्ला – (लेखक IBC24 न्यूज में सीनियर एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं)