कलबुर्गी – कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए स्थापित एक परीक्षा केंद्र के समक्ष ब्राह्मण समुदाय के सदस्यों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया और समुदाय के कुछ छात्रों को ‘जनेऊ’ उतारने के लिए कहने वालों की जवाबदेही तय करने की मांग की.
यह घटना 16 अप्रैल को इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा के दौरान हुई ऐसी ही एक घटना के तुरंत बाद हुई है. उस दिन भी ब्राह्मण अ्भ्यियथयों के जनेऊ उतारवा दिये गए थे. घटना के बाद राज्य सरकार ने मामले में शामिल अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने सहित तमाम कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निर्देश भी जारी किए.
हालांकि, रविवार को ब्राह्मण अ्भ्यियथयों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने से पहले जनेऊ उतारने को कहा गया या उसे काट दिया गया.
इससे आक्रोशित समुदाय के सैकड़ों लोग नीट केंद्र के बाहर एकत्र हुए और धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर अपने निर्देशों को लागू करने में ‘विफल’ रहने तथा समुदाय को बार-बार अपमानित करने का आरोप लगाया.