Home छत्तीसगढ़ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने...

सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने वाले इनामी समेत 3 नक्सली गिरफ्तार

26
0

बीजापुर – नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को लगातार बड़ी कामयाबी मिल रही है। बीजापुर जिले में नक्सली अब अपना ठिकाना छोड़कर भागने को मजबूर हो रहे हैं।इसी बीच छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Xपर एक वीडियो साझा कर नक्सलियों की कायराना हरकत का खुलासा किया है।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने जंगलों में ‘स्पाइक होल’ यानी लोहे की कीलों से भरे खतरनाक गड्ढे तैयार किए थे, ताकि जवान ऑपरेशन के दौरान इन जालों में फंस जाएं। लेकिन सुरक्षाबलों ने सतर्कता दिखाते हुए इन जालों को समय रहते पहचान लिया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया।गृह मंत्री ने कहा की स्पाइक होल जैसे इन खतरनाक गड्ढों में सबसे ज्यादा शिकार बनते हैं हमारे मासूम ग्रामीण, आदिवासी भाई-बहन और जानवर। ये सिर्फ जाल नहीं, जीवन छीनने वाली क्रूरता है। उन्होंने सुरक्षाबलों की सतर्कता और साहस की सराहना करते हुए कहा कि यह नक्सलियों के मंसूबों पर एक और करारा प्रहार है।

क्या होते हैं स्पाइक होल?

स्पाइक होल ऐसे गड्ढे होते हैं जिनमें नीचे की ओर तेज़ लोहे की कीलें या बांस की नुकीली छड़ियां लगाई जाती हैं। इन गड्ढों को पत्तों या मिट्टी से ढक दिया जाता है ताकि ये दिखाई न दें। इनका इस्तेमाल नक्सली जवानों को घायल करने या मारने के लिए करते हैं।