Home देश रामजीलाल सुमन के काफिले का विरोध, राजपूतों ने दिखाए काले झंडे; काली...

रामजीलाल सुमन के काफिले का विरोध, राजपूतों ने दिखाए काले झंडे; काली स्याही और टायर भी फेंके

16
0

अलीगढ़ – समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन का काफिला अलीगढ़ से होकर निकल रहा था। इस दौरान उनके काफिले को विरोध का सामना करना पड़ा। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस काफिले का विरोध किया। राजपूतों ने काली स्याही और टायर भी फेंके। इस दौरान गाड़ियां भी आपस में टकरा गई। काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई है।

जानकारी के मुताबिक, रामजीलाल सुमन का काफिला हाथरस से बुलंदशहर जा रहा था। इस बात की सूचना मिलते ही करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंच गए और उन्होंने काफिले का विरोध करना शुरू कर दिया। खेरेश्वर चौराहे पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं को देखकर सपा सांसद के काफिले में हड़बड़ी मच गई। जिसकी वजह से गाडियों का बैलेंस बिगड़ा और हादसा हो गया। इसमें काफिले की कई गाड़ियां आपस में टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई है।

राजपूतों ने किया विरोध 
रामजीलाल सुमन के काफिले का विरोध राजपूतों ने भी किया। काले झंडे दिखाए, काली स्याही और टायर भी फेंके। इसके बाद जैसे ही रामजीलाल सुमन का काफिला आगे गभाना टोल प्लाजा पर पहुंचा तो वहां पर उन्हें पुलिस ने रोका। पुलिस ने रामजीलाल सुमन को वापस भेज दिया और कुछ ही सपा कार्यकर्ताओं को आगे जाने दिया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव करने का भी आरोप लगाया है।