वाराणसी हवाई अड्डे पर शनिवार रात इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक कनाडाई नागरिक द्वारा बम की धमकी देने से अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमान की गहन तलाशी ली, जिसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
वाराणसी – उत्तर प्रदेश के वाराणसी हवाई अड्डे पर शनिवार रात अफरा-तफरी मच गई। इंडिगो की बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में एक विदेशी नागरिक ने बम होने का दावा किया। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की। विमान की गहन तलाशी ली गई। रविवार सुबह विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया गया। पुलिस ने कनाडाई नागरिक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है।