Home देश सड़क पर झूम रहे थे नशे में धुत 3 RAS अफसर, पुलिस...

सड़क पर झूम रहे थे नशे में धुत 3 RAS अफसर, पुलिस पहुंची तो थाने में उड़ा दिए उनके भी होश!

37
0
जयपुर के कानोता थाने में तीन सरकारी अफसरों ने शराब पीकर उत्पात मचाया। पुलिस के अनुसार, अफसरों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी करके राहगीरों से झगड़ा किया। पुलिस उन्हें थाने ले गई, जहां उन्होंने पुलिसकर्मियों से मारपीट की और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। हेड कांस्टेबल घायल हो गए। जानते हैं नशे में धुत 3 RAS अफसरों ने कैसे हंगामा किया।

जयपुर – अगर कोई राज्य सेवा का अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही बरतें तो सरकार उनके खिलाफ एक्शन लेती है। उसे नोटिस देती है और निलंबन की कार्रवाई करती है। अब सोचिए कोई अधिकारी शराब के नशे में धुत होकर बीच चौराहे पर हंगामा करे। जब पुलिस उन्हें समझाने जाए तो पुलिस से उलझने लगे। पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने लगे तो क्या ऐसे अधिकारी को बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए। शायद आपका उत्तर

हैड कांस्टेबल का हाथ तोड़ा, दो पुलिसकर्मियों के भी आई चोटें

पुलिस थाने में उत्पात मचाने वाले अफसरों में एक हरिराम सिंह श्रीमाधोपुर (सीकर) में कॉ-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर है। दूसरा अफसर जितेंद्र चौधरी जयपुर स्थित हैड ऑफिस में कॉ-ऑपरेटिव इंस्पेक्टर है और तीसरा अफसर रामावतार मीना मुंबई के अंधेरी में केंद्रीय आबकारी इंस्पेक्टर है। ये तीनों बीती रात को शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करते हुए पकड़े गए थे। पुलिस थाने लाए जाने के बाद इन्होंने पुलिस थाने में उत्पात मचाया। थाने में रखे रजिस्टर फाड़ दिए। सामान बिखेर दिया। टेबल और खिड़कियों के कांच तोड़ दिए। पुलिसकर्मियों ने काबू में करने की कोशिश की तो पुलिस पर ही हमला कर दिया। हमले में हैड कांस्टेबल बाबूलाल के हाथ में फेक्चर हो गया। उन्हें एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो अन्य सिपाहियों के गले, चेहरे और हाथों पर नाखून की खरोंचें आई है।हां होगा। जयपुर के कानोता थाने में शनिवार 26 अप्रैल की रात को यही हुआ। आरएएस एलाइड सेवा के तीन अफसरों ने पुलिस थाने में जमकर हंगामा किया। पुलिसकर्मियों से साथ मारपीट की। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।

पहले सड़क पर हंगामा कर रहे थे तीनों अफसर

कानोता थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि बीच सड़क पर अपनी थार गाड़ी खड़ी करके शराब पी रहे थे। अन्य वाहन चालकों ने गाड़ी को साइड में लेने को कहा तो उनसे उलझ गए और मारपीट करने लगे। इससे रास्ता अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलने पर कानोता पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने समझाइश करके रास्ता देने और गाड़ी हटाने के लिए कहा तो वह तीनों खुद को अफसर बताते हुए पुलिसकर्मियों को धमकाने लगे। इस पर पुलिस उन तीनों को पकड़ कर थाने ले आई। पुलिस थाने लाए जाने के बाद तीनों ने अपना नाम पता बताने से इनकार कर दिया। वे कहते रहे कि वे खुद सरकारी अधिकारी हैं, उन्हें कोई नहीं पकड़ सकता। तीनों जोरदार हंगामा करने लगे। टेबल पर जोर जोर से हाथ मारकर शीशे फोड़ दिए। पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की। हैड कांस्टेबल बाबूलाल के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर आया। कांस्टेबल सेवाराम और महाराज सिंह पर भी हमला किया गया। बाद में अन्य पुलिसकर्मी थाने पहुंचे और बड़ी मुश्किल से तीनों को काबू में किया।

आईपीएस विनय कुमार कर रहे जांच

तीनों अफसर आरोपियों के द्वारा किया गया हंगामा और मारपीट किए जाने की घटना पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुई है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज किया जा रहा है। इन आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मामले की जांच बस्सी एसीपी विनय कुमार डीएच (आईपीएस) को सौंपी गई है।nbt

ये हैं थाने में उत्पात मचाने वाले अफसर

  • 1. हरिराम सिंह, निवासी – गांव किंवाड़ा, निवाई जिला टोंक।
  • 2. जितेंद्र चौधरी, निवासी – गांव पीपलू, निवाई जिला टोंक।
  • 3. रामावतार मीना, निवासी – गांव सकतपुरा, निवाई जिला टोंक।