तीन घंटे तक तलाशी अभियान में जुटी रही पुलिस की टीम
पुडुचेरी – केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी के आवास और पड़ोसी डेलार्शपेट के दो होटलों के परिसर में बम रखे होने संबंधी धमकी गहन तलाशी के बाद मात्र एक अफवाह निकली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने शनिवार को ई-मेल के माध्यम से संदेश भेजकर यह धमकी दी थी।
पुलिस के अनुसार होटल प्रबंधन ने पुलिस को यह सूचना दी थी। साइबर अपराध के जासूस और बम निरोधक दस्ते खोजी कुत्तों के साथ दो टीम में होटल और मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। तीन घंटे तक व्यापक तलाशी ली गई।
पुलिस ने बताया कि जब मुख्यमंत्री आवास की तलाशी ली गई तो वह मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने बताया कि मामले दर्ज कर लिए गए हैं और संदेश के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी गई है।