रायपुर – छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से अधिकारियों कर्मचारियों के तबादले का दौर लगातार जारी है। आईएएस अधिकारियों के तबादले के बाद अब प्रशासन ने आईपीएस अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में 20 अधिकारियों का नाम शामिल है। यह आदेश महानदी भवन के गृह विभाग से जारी किया गया है।
जारी आदेश में 9 जिलों के एसपी और दो जिलों के आईजी बदल दिए गए हैं। अब दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल पांचवी वाहिनी जगदलपुर का प्रभार दिया गया है। वहीं, इस लिस्ट में धमतरी, बलौदाबाजार, पेंड्रा और बालोद जिले के भी एसपी बदल दिए गए हैं।
