मुंबई – केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 2 अप्रैल को लोकसभा में वक्फ बिल पेश करेगी। इसके लिए भाजपा और कांग्रेस पूरी तरह तैयार हैं। भाजपा ने व्हिप जारी कर सभी सांसदों को सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने का आदेश दिया है।
वहीं कांग्रेस ने भी अपने सभी लोकसभा सांसदों को अगले तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहने को कहा है। बिल को लेकर नेताओं की बयानबाजी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि यह देखना दिलचस्प होगा कि उद्धव बाला साहेब की विचारधारा को अपनाते हैं या राहुल गांधी का समर्थन करते हैं।
फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर दागे सवाल
वक्फ संशोधन बिल को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे की शिवसेना पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने x पर लिखा, “वक्फ संशोधन बिल कल संसद में पेश किया जाएगा, अब देखना यह है कि उद्धव बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलती है या राहुल गांधी के नक्शेकदम पर चलकर तुष्टीकरण करती है।” फडणवीस के बयान से शिवसेना और कांग्रेस के बीच राजनीतिक संबंधों को लेकर नया विवाद खड़ा हो सकता है, खासकर इसलिए क्योंकि यह टिप्पणी उद्धव ठाकरे की पार्टी के रुख के खिलाफ की गई है।
वक्फ विधेयक पर हंगामा
वक्फ संशोधन विधेयक बुधवार को विचार और पारित होने के लिए लोकसभा में पेश किया जाएगा और इस दौरान हंगामा होने की संभावना है क्योंकि विपक्षी दल इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों और संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में सदन की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधेयक पर आठ घंटे की चर्चा पर सहमति बनी, जिसे सदन की भावना के अनुसार आगे भी बढ़ाया जा सकता है।