Home देश सऊदी अरब में हुआ चांद का दीदार, भारत में अब इस दिन...

सऊदी अरब में हुआ चांद का दीदार, भारत में अब इस दिन मनाई जाएगी ईद

24
0
सऊदी अरब में 29 मार्च को ईद का चांद नजर आने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हुआ और सऊदी में आखिरकार ईद का चांद नजर आ गया है. सऊदी अरब में अब 30 मार्च को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी.

माह-ए-रमजान के मुकम्मल होने पर ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि रमजान के महीने में रोजे रखने और इबादत में मशगूल रहने पर ईद अल्लाह की तरफ से रोजेदारों के लिए एक रिवॉर्ड (तोहफा) होता है. इस समय दुनियाभर के मुसलमानों की निगाहें आसमान पर टिकी हुई हैं और इसकी वजह है ईद का चांद.

हर साल सऊदी अरब में भारत से एक दिन पहले ईद मनाई जाती है. 29 मार्च को सऊदी अरब में ईद का चांद नजर आने का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हुआ और आखिरकार ईद का चांद नजर आ गया. आइए आपका कंफ्यूजन दूर करते हुए बताते हैं भारत में चांद दिखने की टाइमिंग क्या है और यहां ईद किस दिन मनाई जाएगी.

सऊदी में 30 को, भारत में 31 मार्च को होगी ईद

सऊदी अरब में ईद का चांद 29 मार्च को नजर आ गया है और अब वहां ईद 30 मार्च, रविवार को मनाई जाएगी. सऊदी अरब की मस्जिद अल हरम में ईद की नमाज 30 मार्च को सुबह 6:30 बजे अदा की जाएगी.

वहीं, भारत में 30 मार्च को चांद नजर आएगा और ईद-उल-फितर 31 मार्च 2025, सोमवार को मनाई जाएगी. हर बार भारत से एक दिन सऊदी अरब में ईद मनाई जाती है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि सऊदी अरब में रमजान एक दिन पहले यानी 1 मार्च से शुरू हुआ था तो वहीं, भारत में रमजान की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी.

ईद के लिए चांद देखना क्यों जरूरी?

इस्लामिक कैलेंडर चांद के मुताबिक चलता है और हर हिजरी महीने की शुरुआत चांद दिखने से तय होती है. ईद-उल-फितर इस्लामी महीने शव्वाल की पहली तारीख को मनाई जाती है. चांद के हिसाब से महीने में 29 या 30 दिन होते हैं, इसलिए हर साल ईद की तारीख बदलती रहती है. इस्लाम के जानकार चांद देखकर ईद की तारीख तय करते हैं.

सबसे पहला ईद का चांद कहां दिखता है?

सबसे पहले ईद के चांद का दीदार सऊदी अरब में होता है. ऐसे में ईद कब मनाई जाएगी, ये फैसला सऊदी अरब में ईद मनाने पर ही होता है. कई मुस्लिम देश सऊदी अरब की तरफ से तय की हुई तारीख पर ही ईद मनाते हैं. सऊदी अरब में ईद के अगले दिन भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में ईद मनाई जाती है. हालांकि, शिया आबादी वाले बहुत से देश ईरान में सरकार की ओर से ईद की तारीख तय की जाती है.TV9 भारतवर्ष