संभल,उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक तनावपूर्ण माहौल उस समय बन गया जब आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ और संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी के बीच तीखी बहस हो गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों के बीच हुई गरमागरम बहस को साफ देखा जा सकता है। संभल जिले में एक सार्वजनिक सभा के दौरान सीओ अनुज चौधरी और चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ आमने-सामने आ गए। बहस इतनी बढ़ गई कि मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इस दौरान आजाद समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की, जिससे स्थिति और गरमा गई। बताया जा रहा है कि यह विवाद प्रशासनिक फैसलों और पुलिस कार्रवाई को लेकर हुआ, जिसमें चंद्रशेखर आजाद ने संभल सीओ अनुज चौधरी पर सवाल उठाए और उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जताई।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चंद्रशेखर आजाद सीओ अनुज चौधरी को फटकारते नजर आ रहे हैं। वहीं, सीओ अनुज चौधरी भी अपनी बात पर अड़े नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आते ही यह मुद्दा और ज्यादा गर्मा गया है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पहले भी सुर्खियों में रहे हैं अनुज चौधरी
संभल के सीओ अनुज चौधरी पहले भी अपने बयानों और कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहे हैं। वह मूल रूप से मुज़फ्फरनगर के निवासी हैं और यूपी पुलिस में स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती हुए थे। एक समय पर वह रेसलिंग के सफल खिलाड़ी भी रह चुके हैं और कई मेडल जीत चुके हैं। उनकी तेज-तर्रार कार्यशैली और स्पष्ट बयानों के कारण वे अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं।
चंद्रशेखर आजाद ने पहले भी दी थी नसीहत
इससे पहले, 17 मार्च 2025 को चंद्रशेखर आजाद ने मुज़फ्फरनगर में एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने सीओ अनुज चौधरी को सरकार की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘सरकार का मतलब निकलते ही आपको दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक दिया जाएगा।’ संभल पुलिस प्रशासन ने इस मामले पर फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और यह देखा जा रहा है कि इस बहस की असल वजह क्या थी।