Home छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल के बंगले के बाहर हंगामा, ASP अभिषेक महेश्वरी का घर...

भूपेश बघेल के बंगले के बाहर हंगामा, ASP अभिषेक महेश्वरी का घर मिला बंद, बाहर नोटिस चस्पा, कांग्रेस-भाजपा में आरोप प्रत्यारोप

23
0

छत्तीसगढ़ में सीबीआई की दबिश,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पुलिस अधिकारियों के ठिकानों पर छापा

महादेव सट्टा…भूपेश बघेल के घर CBI रेड, समर्थकों का हंगामा:कांग्रेस विधायक, 4 IPS के यहां भी छापा; 4 राज्यों के 60 जगहों पर एक्शन

रायपुर – छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा एप से जुड़े कथित घोटाले की जांच में सीबीआई (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके करीबी सहयोगियों और पुलिस अधिकारियों के घरों पर छापेमारी की गई। सीबीआई की यह कार्रवाई प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर रही है।

सीबीआई ने रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) अभिषेक माहेश्वरी के घर भी छापा मारा, लेकिन उनके घर पर कोई मौजूद नहीं होने के कारण सीबीआई ने घर को सील कर दिया। यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप से जुड़े कथित घोटाले की जांच के तहत की जा रही है, जिसकी एफआईआर पहले एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) ने दर्ज की थी। बाद में सरकार ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया, जिसके बाद एजेंसी ने अब कार्रवाई शुरू की है।

जिन अधिकारियों के खिलाफ हुई कार्रवाई:
  • डॉ. आनंद छाबड़ा: उस समय रायपुर और इंटेलिजेंस आईजी थे, वर्तमान में आईजी ट्रेनिंग हैं।
  • आरिफ शेख: उस समय रायपुर के एसएसपी थे, वर्तमान में आईजी सीएएफ हैं।
  • प्रशांत अग्रवाल: उस समय रायपुर एसपी थे, वर्तमान में डीआईजी हैं।
  • डॉ. अभिषेक पल्लव: उस समय दुर्ग के एसपी थे, वर्तमान में एआईजी हैं।
  • संजय ध्रुव: उस समय एडिशनल एसपी दुर्ग थे।
  • अभिषेक माहेश्वरी: उस समय एडिशनल एसपी रायपुर और क्राइम एएसपी थे।

भूपेश बघेल के घर पर छापा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा

सीबीआई की इस कार्रवाई के बाद रायपुर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। एक अज्ञात व्यक्ति तीन बैग, पेन ड्राइव और हार्ड डिस्क लेकर बघेल के घर पहुंचा, जिसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़पें हुईं।

भिलाई में भी बघेल के बंगले के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने बंगले के चारों ओर बैरिकेट्स लगाए हैं और समर्थकों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

राजनीतिक बयानबाजी तेज

सीबीआई की इस कार्रवाई पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उन्हें छापे की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन सीबीआई स्वतंत्र एजेंसी है और जहाँ भी गड़बड़ी लगती है, वहाँ कार्रवाई करती है। वहीं, कांग्रेस नेताओं ने इसे राजनीतिक साजिश बताया। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि भाजपा सरकार विपक्ष को दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

AICC ने भी इस कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस इस दमनकारी नीति से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सत्य की लड़ाई है और अन्याय की हार निश्चित है।सीबीआई की इस कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस इस दबिश को राजनीति से प्रेरित बता रही है, जबकि भाजपा का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले में और खुलासे हो सकते हैं, जिससे प्रदेश की राजनीति और गरमा सकती है।