रायपुर – सीबीआई ने पुलिस अधिकारी अभिषेक माहेश्वरी के निवास पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान घर बंद मिला। जिसमे बाद सीबीआई ने घर को सील कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, यह भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के मामले में मारा गया।
इस बीच स्थानीय प्रशासन और पुलिस महकमे में इस छापेमारी को लेकर हलचल मची हुई है। सीबीआई की कार्रवाई के बाद उनके निवास पर ताला लगा हुआ है। सीबीआई की टीम लगातार अभिषेक माहेश्वरी से संपर्क करने की कोशिश की कर रही है।