Home देश ढाई किलो सोना लाद बुढ़ापे में रेखा पर चढ़ा फैशन का बुखार,...

ढाई किलो सोना लाद बुढ़ापे में रेखा पर चढ़ा फैशन का बुखार, बच्चों वाली पॉम पॉम टोपी तो चमकीले जूते देख चौंधिया जाएंगी आंखें

24
0
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने ईद से पहले फैंस को चांद का दीदार करवा दिया है। गुलाबी अनारकली कली सूट पहनकर रेखा नई-नवेली दुल्हन की तरह लग रही है। गले में रानी हार पहनकर रेखा ऐसे इतरा रही है जैसे 20 साल की नौजवान लड़की हो। आइए आपको दिखाते हैं रेखा की ये लेटेस्ट तस्वीरें।

मुंबई – दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने फेमस फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए फोटोशूट कराया है। यह शूट बहुत खास है क्योंकि एक्ट्रेस एकबार फिर से अनारकली के भेष में आई है। 70 साल की रेखा को इस तरह देखकर फैंस अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। रेखा की ये फोटोज हर जगह वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं रेखा का ये न्यू फोटोशूट

दुल्हन सी सजी रेखा

अभिनेत्री रेखा गुलाबी लहंगे में एकदम 16 श्रींगार कर नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी है। सिर से लेकर पाँव तक रेखा ने हर उस चीज को पहना है जो एक दुल्हन पहनती है।

अनारकली लहंगे में चाँद सी लगी रेखा

इस गुलाबी और गोल्डन लहंगे में रेखा एकदम अनारकली की तरह अदाएं दिखा रही है। लेटेस्ट फोटोशूट में रेखा ने अपनी अदाएं दिखाते हुए फैंस के दिलों पर छुरी चला दी है। रेखा के कजरारी आंखों से एक पल के लिए भी नजर हटाना मुश्किल हो रहा है।

रेखा ने पहनी ऐसी ज्वेलरी

रेखा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए गले में कुंदन का रानी हार पहना है। माथा पट्टी लगाई है और हाथों में गुलाबी-हरी चूड़ियाँ पहनी है। रेखा ने बालों में घोटा पट्टी लगाते हुए लुक को पूरा किया है। वहइन पैरों में हेवी बांधनी पजेब पहनकर रेखा बेहद खूबसूरत लग रही है।

इस उम्र में भी है रेखा का जलवा

अपने लेटेस्ट फोटोशूट में रेखा ने इस तरह से मेकअप करवाया है जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह 70 साल की है। उनके चेहरे पर एक भी फाइन लाइन नजर नहीं आ रही। रेखा की ब्यूटी लाजवाब है।