दुर्ग – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो भाजपा विधायकों की कार आपस में टकरा गई। MLA ललित चंद्राकर और डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की कार आपस में भिड़ गई। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दोनों विधायक चल रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल आज दुर्ग जिले के दौरे पर हैं। वे अलग-अलग अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं। मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के काफिले के साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक MLA ललित चंद्राकर और अहिवारा विधायक डोमन लाल कोर्सेवाड़ा की गाड़ी भी चल रही थी। इसी दौरान दोनों की गाड़िया आपस में भिड़ गई। पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे की गाड़ी के साथ भी इसी तरह की घटना हुई है। हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।