भिलाई नगर – पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित ग्राम कुरूदडीह, अहिवारा, कापसी, भाठागांव, महुदा, सिकोला, सोनपुर के खेतों में किये गये चोरी का खुलासा पाटन पुलिस ने किया है। पुलिस ने आरोपी मनोहर मारकंडे पिता विदेशी मारकंडे उम्र 38 वर्ष साकिन करहीडीह थाना नंदिनी जिला दुर्ग हाल भाठागांव थाना पुरानीबस्ती जिला रायपुर और देवेन्द्र देवांगन पिता स्व. पुनीत राम देवांगन उम्र 30 वर्ष निवासी आदर्श नगर मठपारा थाना टिकरापारा जिला रायपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति को भी पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 31.01.2025 को प्रार्थी मोहन लाल जांगड़े पिता स्व. सुकालु राम जांगड़े उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम सिकोला थाना पाटन जिला दुर्ग थाना पाटन आकर चोरी का लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 30, 31.01.2025 की दरम्यानी रात में किसी अज्ञात चोर के द्वारा ग्राम सिकोला खार से खेत में पानी पलाने हेतु लगे पम्प का केबल वायर को काटकर छीलकर कॉपर एवं सब्बल व ड्रम कीमती 4,500 रूपये को चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना की जा रही थी। थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक अनिल कुमार साहू के कुशल नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा दिनांक 22.03.2025 को ग्राम गस्त पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम रूही में एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 पीएल 4279 को रात्रि में रोक कर चेक करने पर मोटर सायकल के डिग्गी पर हथौड़ी, पेंचिस, आरी पत्ती रखा हुआ व संदेही संदिग्ध होना पाया गया।