Home छत्तीसगढ़ पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की बहु का फंदे में लटका मिला शव,पुलिस...

पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष की बहु का फंदे में लटका मिला शव,पुलिस हिरासत में बेटा

49
0

राजनांदगांव – जिले के घुमका थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की लाश घर पर पंखे से लटकी मिली है बताया जा रहा है कि मृतका की 2 महीने पहले ही शादी हुई थी, इधर मायका पक्ष को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली सभी मौके पर पहुंचे जिसके बाद घर से लेकर थाने तक जमकर हंगामा मचाया। सूत्रों के अनुसार परिजनों कि माने तो दामाद उनकी बेटी से पैसे मांगता था वही रुपए नहीं देने पर मारपीट करता था साथ ही धमकी देता था कि जो करना है कर लो, वह पहले भी जेल जा चुका है ।

जानकारी है कि आरोपी पति घुमका के पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी का बेटा है। हंगामे के बाद पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में रखा है इधर पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सलोनी की रहने वाली भूमिका दुबे (24) की शादी घुमका के सोनल द्विवेदी (28) से 22 जनवरी 2025 को हुई थी। सोनल द्विवेदी ड्राइवरी का काम करता है।