Home छत्तीसगढ़ मैनपुर बस स्टैण्ड में सुविधाओं की दरकार – यात्रियो के लिए प्याऊ...

मैनपुर बस स्टैण्ड में सुविधाओं की दरकार – यात्रियो के लिए प्याऊ तक की व्यवस्था नही

40
0
यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ देने से धूप में बैठकर यात्रिगण वाहनो का इंतिजार करते है

गरियाबंद – तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर का बस स्टैंड वर्षो पुराना है लेकिन यहां सुविधा नाम की कोई चीज नही है बस स्टैंड में यात्रियों के लिए प्याऊ तक की व्यवस्था नही है और तो और यात्री प्रतिक्षालय भवन को तोड़ देने के कारण यात्रिगण छोटे -छोटे बच्चो को लेकर तेज धूप में खुले आसमान के नीचे वाहनो का इंतिजार करते नजर आते है। कहने को तो मैनपुर ब्लाॅक, तहसील एवं अनुविभाग मुख्यालय है और यहां के बस स्टैंड में यात्री बस, टैक्सी, जीप सहित सैकड़ो वाहन प्रतिदिन पहुंचते है रायपुर, महासमुंद, छुरा, गरियाबंद, देवभोग, ओड़िशा, नगरी, सिहावा, धमतरी, जगदलपुर क्षेत्र से सैकड़ो यात्रिगणो का आना जाना लगा रहता है लेकिन बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव लंबे समय से बना हुआ है और तो और यात्रिगणो के लिए सर्वाजनिक प्याऊ नही होने के कारण यात्रिगणो को दुकान से पानी बाटल और पाउस खरीद कर पीना पड़ता है। लंबे समय से नगर व क्षेत्र के लोगो के द्वारा मैनपुर बस स्टैंड में सुविधा उपलब्ध कराने की मांग किया जा रहा है लेकिन इस गंभीर समस्या की ओर अब तक न तो शासन प्रशासन ध्यान दे रही है न ही स्थानीय संबंधित अधिकारियों द्वारा जिसके कारण लोगो को भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।

प्याऊ में फ्रीजर बंद पड़ा है
मैनपुर बस स्टैंड के थोड़े दूर एसडीएम कार्यालय के सामने लगभग 20 वर्ष पहले प्याऊ घर बनाया गया है और इसमें 3 से 4 बार नया फ्रीजर खरीद कर लगाया गया है लेकिन फ्रीजर लगाने के बाद स्थानीय ग्राम पंचायत द्वारा ध्यान नही देने के कारण इसका लाभ ग्रामीणों को नही मिल रहा है। आसपास दुकानदारो द्वारा फ्रीजर के उपरी हिस्सा को खोलकर पानी डाल देने से कुछ लोगो को पानी मिलता है बाकी समय बंद रहता है जिसके कारण स्थानीय बस स्टैंड में पहुंचने वाले यात्रियो को पानी खरीद कर पीना पड़ता है। मैनपुर बस स्टैंड में गर्मी को देखते हुए ग्राम पंचायत को चाहिए की अस्थाई प्याऊ तत्काल प्रारंभ किया जाये जिससे यहां लोगो को ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके।
बस स्टैंड स्थित दो यात्री प्रतिक्षालय को तोड़ देने से धूप में बैठकर वाहनो का इंतिजार करना पड़ता है

मैनपुर बस स्टैंड में एक यात्री प्रतिक्षालय सन् 1980 में निर्माण किया गया था इस यात्री प्रतिक्षालय को 3 वर्ष पहले तोड़ दिया गया और यहां नया यात्री प्रतिक्षालय निर्माण की बात कही गई थी लेकिन अब तक कोई कार्य प्रारंभ नही हुआ और तो और एसडीएम कार्यालय के सामने एक यात्री प्रतिक्षालय को डेढ़ वर्ष पहले तोड़ दिया गया जिसके कारण यहां भारी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है और यात्रियो को तेज धूप में बैठकर वाहनो का इंतिजार करना पड़ता है।

क्या कहते है सरपंच
मैनपुर ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच हनिता नायक ने बताया बस स्टैंड स्थित पुराना प्याऊ का फ्रिजर का जल्द सुधार करवाया जायेगा और अस्थाई प्याऊ भी खोला जायेगा यहां आने वाले यात्रियो को कोई परेशानी न हो इसके लिए सुविधा उपलब्ध कराने जल्द ही गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात कर मांग करेगे।