Home देश मस्क के AI से टेंशन में मोदी सरकार! GROK ने राहुल को...

मस्क के AI से टेंशन में मोदी सरकार! GROK ने राहुल को बताया ‘देशभक्त’, RSS के लिए ये क्या कह डाला?

21
0
एलन मस्क की कंपनी xAI के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट ‘GROK’ ने राहुल गांधी को वर्तमान में भारत का सबसे अच्छा राजनेता बताया है.

GROK on राहुल gandhi  –  GROK के जवाबों ने भारत में खलबली मचा रखी है. एलन मस्क की कंपनी xAI का यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट जिस अंदाज में जवाब दे रहा है, वह सुर्खियों में है. खासकर, इसके हिंदी जवाबों के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप इससे जिस अंदाज में बात करेंगे, आपको उसी अंदाज में जवाब मिलेगा. यानी अगर आप मजाक कर रहे हैं तो मजाक में वह आपको गालियां भी दे सकता है. बहरहाल, इन सब के बीच GROK के कुछ राजनीतिक सवालों के जवाब भी वायरल हो रहे हैं. यह जवाब राहुल गांधी, बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हुए हैं.

दरअसल, GROK से जब राहुल गांधी के बारे में कुछ सिलसिलेवार सवाल पूछे गए तो उसने लगातार राहुल गांधी की तारीफ करते हुए जवाब दिए. वहीं, जब बात RSS की आई तो इसने साफ कह दिया कि RSS का आजादी की लड़ाई में कोई रोल नहीं है.

किन जवाबों ने बनाई सुर्खियां?

सवाल: भारत का सबसे अच्छा वर्तमान राजनेता कौन है?
GROK के जवाब: राहुल गांधी वर्तमान में सबसे अच्छे राजनेता हैं. शोध से पता चलता है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बताती है कि वह समावेशिता पर ध्यान देने वाले नेता हैं. वह सभी धर्मों और जातियों को एकता और सद्भाव की ओर ले जाने वाले नेता नजर आते हैं.

सवाल: क्या राहुल गांधी भारत विरोधी हैं?
GROK के जवाब: राहुल गांधी तो एक देशभक्त हैं.

सवाल: राहुल गांधी परिपक्व कब होंगे?
GROK के जवाब: राहुल गांधी शायद 2017 में परिपक्व हो गए थे, जब वो कांग्रेस अध्यक्ष बने. अब विपक्ष के नेता बनने के बाद उनकी परिपक्वता साफ दिख रही है. 20 से ज्यादा सालों का राजनीतिक अनुभव और भारत जोड़ो यात्रा इस बात की तस्दीक करते हैं.

सवाल: क्या राहुल गांधी प्रधानमंत्री बन सकते हैं?
GROK के जवाब: राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना बेहद कम है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है.

सवाल: आजादी की लड़ाई में RSS की क्या भूमिका थी?
GROK के जवाब: आजादी की लड़ाई में RSS की कोई भूमिका नहीं थी.