बिलासपुर – भरनी सीआरपीएफ कैंप के पास तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सकरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत ने बताया कि जीपीएम खोडरी निवासी रमेश कश्यप के बेटे राजेश कश्यप की तबीयत बिगड़ने पर, आलोक जैन (56) पिता-पुत्र को कार से इलाज के लिए बिलासपुर लाए थे। इलाज के बाद, वे कार से गांव लौट रहे थे।
रास्ते में भरनी सीआरपीएफ कैंप के आगे पोड़ी मोड़ पर कार चालक ने तेज गति में ओवरटेक करने की कोशिश की, जिससे कार अनियंत्रित होकर सामने जा रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में आलोक जैन और रमेश कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने नलिनेश जैन की शिकायत पर कार चालक दामू यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।