पटना – सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन कंकड़बाग के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित किया गया है। इसमें 300 खिलाड़ी और 20 देशों के प्रतिनिधि शामिल है। ये वॉलीबॉल जैसा गेम है, मगर इसे हाथों से नहीं खेला जाता है। खैर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में अपने अन्य कैबिनेट सहयोगियों और अधिकारियों के साथ शामिल हुए। उनके मंच पर बैठने के बाद बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रविंद्रन शंकरण ने राष्ट्रगान के लिए सबसे खड़े होने का जैसे ही आग्रह किया, तभी अचानक मुख्यमंत्री अपनी कुर्सी से उठकर मंच के नीचे उतरे और प्रतिभागियों से मिलने लगे। तब तक 1-2 सेकेंड के लिए राष्ट्रगान बज गया। फिर दोबारा जब राष्ट्रगान बजाया गया तो सीएम नीतीश की ‘ऐक्टिविटी’ अब विवादों में है।
राष्ट्रगान के साथ पहली बार क्या हुआ?
सेपक टकरा विश्वकप 2025 का आयोजन पटना के कंकड़बाग स्थित इंडोर स्टेडियम में किया गया है। 20 देशों के 300 खिलाड़ी और कोच शिरकत कर रहे। 25 मार्च तक ये कार्यक्रम चलेगा। गुरुवार शाम को पांच बजे आधिकारिक तौर पर इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किया जाना तय किया गया था। तकरीबन साव पांच बजे सीएम अपने लाव-लश्कर के साथ स्टेडियम में पहुंचे। औपचारिक अभिवादन के बाद राष्ट्रगान गाए जाने की घोषणा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्रण शंकरण ने किया।
राष्ट्रगान के लिए सभी लोग अपनी-अपनी जगह से खड़े हो गए। तभी नीतीश कुमार अपनी कुर्सी से उठकर मंच से उतर कर खिलाड़ियों से मिलने जाने लगे। उनके साथ आए मंत्री विजय चौधरी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार के साथ और दूसरे लोगों ने उनको बताया की राष्ट्रगान के बाद चलते हैं। मगर, नीतीश कुमार मंच से उतरते चले गए। फिर रविंद्रण शंकरण की बेचैनी बढ़ गई।रविंद्रण शंकरण ने दोनों हाथों से इशारा करते और बोलते हुए साउंड सिस्टम वाले को राष्ट्रगान बजाने से रोकने का इशारा करते रहे। तब तक नीतीश कुमार ग्राउंड में पहुंच चुके थे। फिर एक अधिकारी दौड़कर साउंड सिस्टम वाले के पास पहुंचा, मगर, तब तक ‘जन गण मन…’ एक से दो सेकेंड के लिए बज चुका था। फिर उसे रोका गया।
राष्ट्रगान के साथ दूसरी बार क्या हुआ?
इसके बाद खिलाड़ियों से मेल-मिलाप कर नीतीश कुमार मंच पर आए। पूरे इंतजाम से वो काफी खुश दिख रहे थे। अफसरों को लगा कि अब सबकुछ मैनेज हो गया। फिर रविंद्रण शंकरण ने दोबारा राष्ट्रगान बजाने और सबको अपनी-अपनी जगह से खड़े होने का अनाउंस किया। सीएम नीतीश समेत सभी लोग अपनी-अपनी जगह से खड़े हो गए। राष्ट्रगान बजना शुरू हुआ। नीतीश कमार की बाईं ओर मंत्री विजय चौधरी और दाईं तरफ उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार खड़े थे। चूंकि, दीपक कुमार सीनियर IAS रह चुके हैं तो उनको राष्ट्रगान की औपचारिकता अच्छे मालूम है।