Home छत्तीसगढ़ ठगी के आरोपी की मदद करने का आरोप,दुर्ग क्राइम DSP हटाए गए,...

ठगी के आरोपी की मदद करने का आरोप,दुर्ग क्राइम DSP हटाए गए, SI लाइन अटैच

18
0

दुर्ग – दुर्ग जिले में गलत पुलिसिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। डीएसपी क्राइम हेम प्रकाश नायक और एक SI उदय शंकर झा पर कार्रवाई हुई है। दुर्ग रेंज के IG राम गोपाल गर्ग ने 13 मार्च को DSP क्राइम एंटी क्राइम और साइबर यूनिट (ACCU) दुर्ग और ANTF के प्रभारी हेम प्रकाश नायक को यहां से हटाकर दुर्ग एसपी कार्यालय भेज दिया है।

डीएसपी हेम प्रकाश नायक अब एसपी दुर्ग कार्यालय में अपराध संबंधित कार्य देखेंगे। इसके साथ ही ANTF का प्रभार छावनी CSP हरीश पाटिल को दिया गया है। वहीं डीएसपी क्राइम एंटी क्राइम और साइबर यूनिट (ACCU) का प्रभार डीएसपी अजय सिंह को मिला है। आईजी के आदेश के बाद SP दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने DSP हेम प्रकाश नायक को पुलिस अधीक्षक कार्यालय दुर्ग बुला लिया है। डीएसपी को हटाने के की कार्रवाई के साथ ही दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने वैशाली नगर थाने में पदस्थ SI उदय शंकर झा को लाइन अटैच कर दिया है।