Home छत्तीसगढ़ ‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए…: रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने होली...

‘मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए…: रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने होली पर जमकर लगाए ठुमके

25
0

रायपुर –  होली की खुमारी हर तरफ सिर चढ़कर बोल रही है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित पुलिस लाइन में पुलिस परिवार ने आज जमकर होली खेली। इस दौरान आईजी,  कलेक्टर गौरव कुमार सिंह, एसएसपी  डॉ. लाल उमेद सिंह और रायपुर निगम कमिश्नर विश्वदीप ने ‘मुन्नी बदनाम हुई…’ गाने पर जमकर ठुमके लगाये। पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने जमकर नगाड़ा बजाया। रंग-गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई और शुभकामनायें दी। राजधानी में 13 और 14 मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाये जाने के बाद आज पुलिस वालों ने होली मनाई।

इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि  पुलिस की जिम्मेदारी निभाने के बाद अब होली मना रहे हैं और इनका हौसला बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए आज हम सब मिलकर होली खेल रहे हैं।
एसएसपी सिंह ने चर्चा में कहा कि पुलिस ने त्योहार के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को पूरे मुस्तैदी के साथ निभायी है। जब लोग होली मना रहे थे, तब पुलिस उनकी सुरक्षा में तैनात थी। राजधानी में शांतिपूर्ण होली मनाई गई। होली की सफलता के पीछे महीनेभर की तैयारी थी। अलग-अलग दौर की बैठकें की गईं। रणनीति बनाई गई और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी गई।निगम आयुक्त विश्वदीप ने कहा कि होली से पहले अधिकारियों को तैनात किया गया था और जहां-जहां होलिका दहन होना था, वहां रेत और लकड़ी पहले से जमा कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों पर होलिका दहन हुआ और निगम के कार्यों के कारण सड़कें और सरकारी संपत्ति सुरक्षित रही।