Home छत्तीसगढ़ बेटी बचाओ मंच विप्र नगर के होली मिलन में छलका फागुनी गीत

बेटी बचाओ मंच विप्र नगर के होली मिलन में छलका फागुनी गीत

11
0

रायपुर – बेटी बचाओ मंच विप्र नगर के आयोजित होली मिलन को उपस्थित पदाधिकारियो ने फागुनी गीत के फुहार से माहौल को रंगारंग कर दिया ।

प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा के मुख्य आतिथ्य में मंच पदाधिकारियों ने विप्र नगर के श्रद्धा सदन में हर्बल गुलाल तथा फूलों की पंखुड़ी के साथ होली का भरपूर आनंद लिया । उक्त अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियो शशि यादव,नमिता डडसेना ,रश्मि कश्यप,श्रद्धा उपाध्याय,ने होली पर हास्य व्यंग्य प्रस्तुत किया ।

सीमा कश्यप,कविताशर्मा ने समस्त उपस्थितों को जोकर टोपी पहनाकर स्वागत किया। लीना सिन्हा, पिंकी देवांगन ने फागुनी गीत प्रस्तुत कर माहौल को रंगीन बना दिया ।अध्यक्ष ललित मिश्रा ने होली के महत्व को प्रतिपादित करते हुए इसे भाईचारा स्नेह और बंधुत्व के साथ सद्भावना का वातावरण निर्मित करने का पर्व बताया ।

आरती जैन, संध्या साहू,श्यामबाई,कंचना बाड़े ने गीत प्रस्तुत कर माहौल को हर्ष व उल्लास से भर दिया।संचालन शशि यादव तथा आभार रश्मि कश्यप ने किया ।