गरियाबंद – बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव के मैनपुर नहनबिरी स्थित पैरी सदन निवास में 16 मार्च दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है ,
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के MLA जनक ध्रुव ने पूरे क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है,