मुंबई – कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच शुक्रवार को भारतीय स्टॉक मार्केट खुलते ही धड़ाम से नीचे गिरा। सेंसेक्स और निफ्टी में भारी बिकवाली देखी गई। शुरुआती कारोबार में ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक और मेटल सेक्टर में बिकवाली रही।
सुबह 10:03 बजे सेंसेक्स 1,009.64 अंक या 1.35% की गिरावट के साथ 73,602.79 पर था और निफ्टी 316.25 अंक या 1.4% की गिरावट के साथ 22,228.80 पर था। करीब 517 शेयरों में तेजी आई, जबकि 2,661 शेयरों में गिरावट आई और 107 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
28 फरवरी को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 6.1 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई और निफ्टी 9 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया। फरवरी में अब तक निफ्टी 50 में करीब 5% की गिरावट आई है और यह लगातार पांचवें महीने नुकसान की ओर बढ़ रहा है, जो 29 वर्षों में इसकी सबसे लंबी गिरावट है।
अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में, डाउ जोन्स 0.45 प्रतिशत गिरकर 43,239.50 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.59 प्रतिशत गिरकर 5,861.57 पर और नैस्डैक 2.78 प्रतिशत गिरकर 18,544.42 पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में, सोल, चीन, जापान, बैंकॉक, जकार्ता और हांगकांग लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने लगातार छठे दिन बिकवाली जारी रखी और 27 फरवरी को 556.56 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने उसी दिन 1,727.11 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।