Home छत्तीसगढ़ त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन – बेमेतरा जिले में तृतीय चरण का मतदान 23...

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन – बेमेतरा जिले में तृतीय चरण का मतदान 23 फरवरी को

12
0

बेमेतरा – बेमेतरा जिले के जनपद पंचायत बेरला और साजा में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तृतीय चरण का मतदान कल, 23 फरवरी 2025 रविवार को होने जा रहा है। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने समुचित तैयारियां की हैं।

आज, 22 फरवरी को जनपद पंचायत साजा के पंडित देवीप्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। मतदान कर्मी सामग्री का मिलान कर रहे हैं, और जिन दलों ने सामग्री प्राप्त कर ली है, वे अपनी-अपनी बसों से मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं। मतदान के लिए आज मतदान दलों को खुशी-खुशी उनके निर्धारित मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया गया | शेष मतदान दल भी सामग्री मिलान के बाद अपने केंद्रों की ओर प्रस्थान करेंगे।

जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए और मतदाता निर्बाध रूप से मतदान कर सकें। चुनाव से संबंधित सभी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं और मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल तैनात रहेंगे। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।

जिले मे दो चरणों में हो रहा है पंचायत निर्वाचन 2025

बेमेतरा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 दो चरणों में आयोजित हो रहा है। पहले चरण में 17 फरवरी 2025 को जनपद पंचायत बेमेतरा और नवागढ़ में मतदान हुआ था। कल, 23 फरवरी को जनपद पंचायत बेरला और साजा में तीसरे चरण का मतदान होगा। प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जा रहा है।

मतदाताओं से अपील की गई है कि वे अपने-अपने मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में योगदान दें।

चुनाव के लिए सभी सुरक्षा इंतजाम पूरे, मतदान निर्बाध और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की तैयारी

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण अंतर्गत साजा और बेरला नगर पंचायत चुनाव के लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा ने यह सुनिश्चित किया है कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा न आए और मतदाता निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। श्री शर्मा ने बताया कि चुनाव से संबंधित सभी सुरक्षा इंतजामों को सख्ती से लागू किया गया है और मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव कदम उठाए गए हैं, ताकि मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।