Home छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: फिंगेश्वर-देवभोग में लोकतंत्र का महासमर, 23 फरवरी को...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: फिंगेश्वर-देवभोग में लोकतंत्र का महासमर, 23 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

15
0

शेख हसन गरियाबंद – जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है। तीसरे चरण में फिंगेश्वर और देवभोग विकासखंडों में रविवार, 23 फरवरी को मतदान होना है। मतदाता तैयार हैं, प्रत्याशी अपनी तकदीर संवारने के सपने देख रहे हैं, और प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस चुका है।

लोकतंत्र के इस पर्व में कुल 1.79 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दोनों विकासखंडों में 124 पंचायतों के 360 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। फिंगेश्वर ब्लॉक में 71 पंचायतों के 229 केंद्रों पर 1,10,427 मतदाता 1058 पंच, 70 सरपंच, 24 जनपद और 3 जिला पंचायत सदस्य चुनेंगे। देवभोग ब्लॉक में 53 पंचायतों के 131 केंद्रों पर 69,527 मतदाता 707 पंच, 53 सरपंच, 17 जनपद और 2 जिला पंचायत सदस्यों का भाग्य तय करेंगे।

कलेक्टर ने पुष्प देकर रवाना किए मतदान दल

फिंगेश्वर मुख्यालय से मतदान दलों को रवाना करने के दौरान गरियाबंद कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल ने शुभकामनाएं दीं और चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने का संकल्प दोहराया। दलों को मतदान सामग्री के साथ रवाना किया गया, ताकि वे सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाले मतदान की तैयारी कर सकें।

चाक-चौबंद सुरक्षा और मुस्तैद प्रशासन

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से संपन्न हो।

मतदान के बाद तुरंत होगी गणना

सबसे दिलचस्प बात यह है कि मतदान की समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना मतदान केंद्रों पर ही की जाएगी। यानी जनता को देर तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, और नतीजों का अंदाजा उसी दिन लगने लगेगा।

तो तैयार रहिए, लोकतंत्र के इस महासमर में अपनी भागीदारी निभाने के लिए! 23 फरवरी को वोट डालें और अपने क्षेत्र के भविष्य को संवारें।