रायपुर – वेयर हाउस रोड निवासी भरत प्रसाद पाण्डेय (अफरीद वाले) का 20 फरवरी को सुबह निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृहग्राम अफरीद चाम्पा स्थित मुक्तिधाम में किया गया। वे दैनिक भास्कर रायपुर के संपादक श्री हर्ष पाण्डेय और जय हर्ष पाण्डेय एवं नीलम शर्मा के पिता थे।