Home छत्तीसगढ़ पत्रकारों की मांगों पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी से हुई चर्चा,सकारात्मक कदम उठाने...

पत्रकारों की मांगों पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी से हुई चर्चा,सकारात्मक कदम उठाने का दिया भरोसा

16
0

रायपुर – रायपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर की अगुवाई में पदाधिकारियों ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में पत्रकारों से जुड़े कई मामलों को लेकर राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से 21 फरवरी की देर शाम मुलाकात की। साथ ही विस्तृत चर्चा के साथ उन्हें मांग पत्र भी सौंपा गया।इसमें बीमा, जमीन-आवास, प्रेस क्लब भवन का विस्तार, वरिष्ठ पत्रकारों की सम्मान निधि की राशि बढाने जैसे कई विषय शामिल हैं।

इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पहले ही चर्चा कर ज्ञापन दिया जा चुका है। वित्त मंत्री ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए सभी प्रमुख मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया है। बता दें 24 फरवरी से विधान सभा का बजट सत्र शुरु होना है। इसके पहले आज 22 फरवरी को केबिनेट की बैठक हो रही है।