Home छत्तीसगढ़ ईवीएम की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले युवक के खिलाफ...

ईवीएम की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले युवक के खिलाफ अपराध दर्ज

25
0

रायगढ़ – मतदान की गोपनियता को भंग करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मतदान करते दौरान युवक ने ईवीएम की तस्वीर ली और उसे सोशल मीडिया में वायरल किया था। मामला जूटमिल थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाताओं ने अलग अलग मतदान केन्द्रों में मतदान किया था।

इसी दौरान मतदान केन्द्र क्रमांक 111 प्राथमिक शाला मिट्ठुमुड़ा कक्ष क्र. 3 में मनीष सिंह उर्फ बिहारी बाबू ने मतदान करते हुए ईवीएम की फोटो वीडियो खींच लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया फेसबुक में अपलोड कर वायरल किया। इसकी जानकारी जब जिला निर्वाचन अधिकारी को हुई तो मतदान की गोपनीयता भंग करने को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से उस मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए। जिसके बाद पीठासीन अधिकारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।