रायपुर – रायपुर समेत 10 नगर निगम समेत सभी 167 निकायों में शाम 5 बजे मतदान खत्म हो गया है। कहीं- कहीं 5 बजे के बाद भी वोटरों की लाइन लगी थी, ऐसे में उन्होंने मतदान का मौका मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शाम 4 बजे तक राज्य में 66 प्रतिशत मतदान हो चुका है। अफसरों के अनुसार शाम 5 बजे तक यह आंकड़ा 70 प्रतिशत से आगे जा सकता है।
मतदान के जिलावार आंकड़ों में राज्य के सबसे जागरुक और पढ़े लिखे जिलों में ही सबसे कम मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा करीब 71 प्रतिशत मतदान रायगढ़ में हुआ है। वहीं, कम मतदान वाले दो बड़े जिलों में रायपुर और बिलासपुर शामिल हैं। रायपुर प्रदेश की राजधानी और बिलासपुर न्यायधानी है। रायपुर में शाम 4 बजे तक 47 और बिलासपुर में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भी इन्हीं दोनों जिलों में सबसे कम मतदान होता है।