कटक – भारत और इंग्लैंड के बीच आज 3 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मैच कटक में खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 4 विकेट से अपने नाम किया और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लिया है. भारतीय टीम ने इस सीरीज के पहले दोनों मैचों को 4-4 विकेट से अपने नाम किया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गये इस मैच में कुल 612 रन बने तो 16 विकेट गिरे. इस दौरान इस मैच में कई रिकॉर्ड बने तो कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी हुए. आइए ऐसे में नजर डालते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस सीरीज में बने रिकॉर्ड्स पर.
1.रोहित शर्मा द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक (गेंद के आधार पर)
63 बनाम अफगानिस्तान दिल्ली 2023
76 बनाम इंग्लैंड कटक 2025 *
82 बनाम इंग्लैंड नॉटिंघम 2018
82 बनाम न्यूजीलैंड इंदौर 2023
84 बनाम वेस्टइंडीज गुवाहटी 2018
2. रोहित शर्मा ने आज 100 रन पहुंचने के लिए 7 छक्के लगाए, हिटमैन द्वारा किसी भी मैच में शतक के पहले ये सबसे ज्यादा छक्के हैं.
3.विराट कोहली और आदिल रशीद का अब तक 9 बार आमना-सामना हुआ है, इस दौरान 118 गेंदों में 27 की औसत और 91.52 के स्ट्राइक रेट से 108 रन बने हैं, लेकिन 4 बार आदिल रशीद ने उन्हें आउट किया है.
4.रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पिछले 8 वनडे मैचों में ओपनिंग साझेदारी
62(35)
100(71)
71(50)
30(26)
75(76)
97(81)
37(27)
136(100)
5.रोहित शर्मा द्वारा वनडे में सबसे तेज अर्द्धशतक (गेंद के आधार पर)
27 बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2022
29 बनाम श्रीलंका कोलंबो RPS 2024
30 बनाम अफगानिस्तान दिल्ली 2023
30 बनाम इंग्लैंड कटक 2025
31 बनाम ऑस्ट्रेलिया राजकोट 2023
6. वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
351 शाहिद अफरीदी
338 रोहित शर्मा*
331 क्रिस गेल
270 सनथ जयसूर्या
229 महेंद्र सिंह धोनी
220 ओएन मॉर्गन
7. इंग्लैंड के ब्ल्लेबाजो द्वारा इस दौरे पर स्पिनर्स के खिलाफ प्रदर्शन
5/65
6/118
7/106
6/81
5/36
5/117
4/113
8. जो रूट और रविंद्र जडेजा के बीच 11 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान जो रूट ने 25.20 की औसत और 85.71 की स्ट्राइक रेट से 147 गेंदों में 126 रन बनाए हैं, वहीं रविंद्र जडेजा ने उन्हें इस दौरान 5 बार आउट किया है.
9.इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे अधिक 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
56 जो रूट
55 ओएन मॉर्गन
39 इयान बेल
38 जोस बटलर
34 केविन पीटरसन
10.जोस बटकर और हार्दिक पंड्या का वनडे में अब तक 9 मैचों में आमना-सामना हुआ है. इस दौरान जोस बटलर ने 15.75 की औसत और 71.59 की स्ट्राइक रेट से 88 गेंदों में 63 रन बनाए हैं, वहीं हार्दिक पंड्या ने उन्हें इस दौरान 4 बार आउट किया है.
11.लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बेहतर औसत वाले गेंदबाज (50+ विकेट लेने वाले)
14.13 वरुण चक्रवर्ती *
14.91 चनुका दिलशान
15.83 राजेन्द्र धनराज
16.05 कीथ बाइक
16.10 अली खान
12. भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले गेंदबाज
36y 138d फारुक इंजीनियर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
33y 164d वरुण चक्रवर्ती बनाम इंग्लैंड कटक2025 *
33y 103d अजित वाडेकर बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
32y 350d दिलीप दोशी बनाम ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32y 307d सैयद आबिद अली बनाम इंग्लैंड लीड्स 1974
13. 50 वनडे मैचों बाद सबसे अधिक मैच जीतने वाले कप्तान
39 क्लाय लॉयड/ रिकी पोंटिंग/ विराट कोहली
37 हेंसी क्रोनेजे
36 विवियन रिचर्डस/ रोहित शर्मा
34 शॉन पोलॉक
14. 300 रनों का बचाव करते हुए सबसे अधिक हारने वाली टीम
28 इंग्लैंड (99 मैचों में)
27 भारत (136 मैचों में)
23 वेस्टइंडीज (62 मैचों में)
19 श्रीलंका (87 मैचों में)
15. इंग्लैंड (IND vs ENG) की वनडे मैचों में सीरीज हार
- 2023 विश्व कप के बाद ये इंग्लैंड की लगातार चौथी सीरीज हार है.
- पिछले 20 सालों में भारत के खिलाफ भारत में लगातार 7वीं सीरीज हार है.
- पिछले 10 सालों में भारत के खिलाफ 10 सीरीज में से ये लगातार 9वीं सीरीज हार है.