नई दिल्ली – दिल्ली विधानसभा का मतदान संपन्न हो चुका है. 5 फरवरी को दिल्ली के मतदाताओं ने अपना-अपना फैसला वोटिंग मशीन में कैद कर दिया है. वहीं वोटिंग के बाद और Exit Poll आने से पहले राजस्थान चर्चित फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े सामने आ चुके हैं. यह आंकड़ा चौंकाने वाला है. बता दें, फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़ें चुनाव के लिए काफी अहम माना जाता है. फलोदी सट्टा बाजार वर्षों से चुनावी आंकड़े पेश करता आया है. ऐसे में दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 सीटों पर फलोदी सट्टा बाजार का आंकड़ा काफी अहम है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में 5 बजे तक की वोटिंग के मुताबिक यहां 57.7 प्रतिशत मतदान हुआ है. बताया जाता है कि साल 2020 की तुलना में 2 से 3 प्रतिशत वोटिंग ज्यादा हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र में वोटिंग जमकर हुई है.
क्या कहते हैं फलोदी सट्टा बाजार के आंकड़े
फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक दिल्ली में इस बार आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें पिछले बार के मुकाबले घट सकती हैं, हालांकि सरकार केजरीवाल की ही बनने वाली है. राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने AAP के 38-40, भाजपा के 30-32 और कांग्रेस के 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है. सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत है. हालांकि इससे पहले फलोदी सट्टा बाजार का जो अनुमान सामने आया था उसमें बीजेपी को 31 से 33 सीटें बताई जा रही थी. फलोदी सट्टा बाजार का नया अनुमान कितना सटीक होगा यह तो 8 फरवरी को ही पता चलेगा. दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट 8 फरवरी को जारी किया जाएगा.
वैसे दिल्ली में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही बड़ी पार्टियां जीत का दावा कर रही है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय चुनाव हुआ है. ऐसे में तीनों पार्टियों ने पूरा दमखम दिखाया है. वहीं दिल्ली चुनाव में AIMIM पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार खड़ा किया है. ऐसे में इसका प्रभाव भी तीनों पार्टियों के कोर वोटरों पर असर पड़ने वाला है.