Home छत्तीसगढ़ रायपुर के होटल में रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट – VW कैन्यन...

रायपुर के होटल में रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट – VW कैन्यन होटल में उजबेकिस्तान से लाई गई लड़की, छापा मारकर पुलिस ने पकड़ा

24
0

रायपुर – होटल में रशियन गर्ल्स का सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस की रेड में बड़ा कांड उजागर हुआ है। पुलिस ने इस मामले में तीन लड़कियों को पकड़ा है। एक लड़की उजबेकिस्तान की रहने वाली है। इसे रशियन मॉडल के नाम पर देह व्यापार के लिए अक्सर बुक किया जाता है। इसके अलावा, रायपुर की एक होटल से एक और विदेशी युवती को हिरासत में लिया गया है। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई दूसरी युवती भी उज़्बेकिस्तान की नागरिक है। पुलिस अब इन दोनों विदेशी महिलाओं और लोक अभियोजक से गहन पूछताछ करेगी।

जांच एजेंसियां इस मामले को सिर्फ सड़क दुर्घटना तक सीमित नहीं रख रही हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये विदेशी युवतियां रायपुर में कब से हैं और वे किस प्रयोजन से यहां आई थीं। देह व्यापार और हाई-प्रोफाइल पार्टियों में एस्कॉर्टिंग सर्विस से जुड़े पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है।

ऐसे हुआ हादसा?

दो दिन पहले रायपुर के VIP रोड पर एक कार में सवार विदेशी युवती और पुरुष ने एक एक्टिवा सवार को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में घायल युवक का इलाज जारी है। पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की छानबीन कर रही है और जल्द ही इस मामले में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है।