Home छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत सदस्य के लिए हजारो समर्थक के साथ नामांकन दाखिल करने...

जनपद पंचायत सदस्य के लिए हजारो समर्थक के साथ नामांकन दाखिल करने मैनपुर पहुंचे निर्भय सिंह ठाकुर

168
0

गरियाबंद – जनपद पंचायत मैनपुर में आज सोमवार को नामांकन दाखिल करने जनपद सदस्य पद के लिए अमलीपदर के निर्भय सिंह ठाकुर हजारो समर्थको के साथ पहुंचे मैनपुर में उन्होेने हजारो समर्थको के साथ शक्ति प्रदर्शन किया ।

रैली निकालकर जनपद पंचायत पहुंच नामांकन दाखिल किया इस दौरान निर्भय सिंह ठाकुर ने कहा वे लगातार जनपद सदस्य का चुनाव जीतते आ रहे है और जनता के समस्याओं के समाथान के लिए कार्य करते है जिसके कारण उन्हे जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है।