50 वाहनो के काफिला लेकर नामांकन दाखिल करने गरियाबंद हुए रवाना
गरियाबंद – जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 07 में मुकाबला काफी रोचक होता नजर आ रहा है यहां कांग्रेस के तीन प्रत्याशी चुनावी रण मे ताल ठोक रहे है आज सोमवार नामांकन के अंतिम दिन सुबह 11 बजे मैनपुर ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका कपिल ने पूजा अर्चना कर सैकड़ो समर्थकों के साथ जमकर मैनपुर नगर मे शक्ति प्रदर्शन किया भारी आतिशबाजी के साथ भव्य रैली निकाली और नगरवासियों से मुलाकात कर चुनाव मे अपना समर्थन देने की अपील किया ।
लगभग 50 वाहनो के काफिला के साथ समर्थको की फौज लेकर नामांकन दाखिल करने गरियाबंद रवाना हुए है। इसके पूर्व मैनपुर में सभा को संबोधित करते हुए महिला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रत्याशी श्रीमती प्रियंका कपिल ने कहा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से उन्होने आज अपना नामांकन दाखिल किया है यह निर्वाचन क्षेत्र उनका ससुराल भी और उनका मायका भी है सभी का आशीर्वाद उन्हे मिल रहा है ।
उन्होने अपने जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त और उत्साह से भरे सभी लोगो से आशीर्वाद लेते नजर आये। इस मौके पर प्रमुख रूप से टीकम कपिल, सुन्दर कपिल, नीरा कपिल, डोमार साहू, नारद ध्रुव, रोहित यादव, गंगाराम जगत, लोकनाथ साहू, संतु यादव, देवेन्द्र पटेल, बुधराम, सुकदेव सहित सैकड़ो समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ता क्षेत्र के वरिष्ठ जन उपस्थित थे।