ज्योतिष में शनि ग्रह की शांति के लिए शनिवार के उपाय बेहद कारगर माने जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन शनि ग्रह से जुड़े कुछ विशेष उपाय करने से शनि की क्रूर दृष्टि से बचा जा सकता है। यदि किसी जातक की कुंडली में शनि दुर्बल हो या उस पर शनि की टेढ़ी नजर हो तो उस जातक का जीवन बुरी तरह प्रभावित होता है। उसे हर क्षेत्र में नुकसान होता है। इसलिए शनिवार के दिन शनिदेव से जुड़े आसान उपाय जरूर करने चाहिए। ऐसा करने से आप पर शनि देव की कृपा बरसेगी।
शनि मंदिर में चढ़ाएं सरसों का तेल
शनिवार के दिन शनि देव का उपवास रखें और शनि मंदिर में सरसों का तेल चढ़ाना चाहिए। शाम को पीपल के वृक्ष में जल चढ़ाएं और सरसों के तेल का दीपक जलाएं। ऐसे करने से आपकी कुंडली में शनि दोष दूर होगा और आप शनि की टेढ़ी नजर से बच जाएंगे। इस दिन शनि के बीज मंत्र ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः, का १०८ बार जाप करना चाहिए।
शमी का वृक्ष घर में लगाएं
शमी का वृक्ष घर में लगाएं और नियमित रूप से उसकी पूजा करें। इससे न सिर्फ आपके घर का वास्तुदोष दूर होगा बल्कि शनिदेव की कृपा भी बनी रहेगी। इसी तरह काले कपड़े में शमी वृक्ष की जड़ को बांधकर अपनी दायी बाजू पर धारण करने पर शनिदेव आपका बुरा नहीं करेंगे बल्कि उन्नति में सहायक होंगे। जल में गुड़ या शक्कर मिलाकर शनिवार के दिन पीपल को जल देने और तेल का दीपक जलाने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।