टेबल पर ढेर सारा कैश रखकर अगर कंपनी आपसे कहे कि ’15 मिनट में जितने गिन सकते हो, वो सब तुम्हारे’ तो इस पर आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होगी? जाहिर है, आप कहेंगे कि ऐसा होगा ही नहीं तो फिर सोचना ही क्यों. पर यकीन मानिए पड़ोसी मुल्क चीन में क्रेन बनाने वाली एस कंपनी ने बोनस देने के लिए कुछ ऐसा ही तरीका अपनाया, जिसका वीडियो देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने जब टेबल पर 11 मिलियन सिंगापुर डॉलर (भारतीय मुद्रा के हिसाब से 70 करोड़ रुपये) बिछाकर अपने कर्मचारियों से कहा कि 15 मिनट में उन्होंने जितने पैसे गिन लिए, वो सब उनके हो जाएंगे. यह सुनकर पहले तो उनके तोते उड़ गए. फिर जब अहसास हुआ कि वाकई में ऐसा होने वाला है, तो कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. फिर क्या था. हर कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा पैसे इक्ट्ठा करने में जुट गया.
कंपनी द्वारा बोनस बांटने के इस अनोखे तरीके ने इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है. चीन के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से वीडियो शेयर होने के बाद अब इंस्टाग्राम पर भी क्लिप तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि टेबल पर कैश ही कैश पड़ा हुआ है और कर्मचारी तेजी से गिनते हुए नजर आ रहे हैं.