Home छत्तीसगढ़ नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच हेयर स्टाइल हुआ विवाद, फिर धारदार...

नौवीं कक्षा के छात्रों के बीच हेयर स्टाइल हुआ विवाद, फिर धारदार हथियार से सीने पर ताबड़तोड़ वार, नाबालिक आरोपी हिरासत में…

20
0
लोहे की रॉड से एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग पर जानलेवा हमला कर दिया. इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई.

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में छात्रों के बीच हुये विवाद में एक नाबालिग छात्र की हत्या हो गई। दोनों के बीच में हेयर स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद हो रहा था। आज भी इसी बात को लेकर फिर से दोनों के बीच में विवाद हुआ। इतने में नाबालिग छात्र ने धारदार हथियार से साथ में पढ़ने वाले छात्र के उपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में नाबालिग की मौत हो गई। मृतक और आरोपी छात्र दोनों नौवीं कक्षा में पढ़ते थे।

जानकारी के मुताबिक घटना थाना गुढ़ियारी के प्रेमनगर की है। नौवीं में पढ़ने वाले दो छात्रों के बीच बाल कटिंग को लेकर पिछले एक सप्ताह से विवाद चल रहा था। आज जब मृतक छात्र स्कूल के लिए निकला था। इसी दौरान आरोपी छात्र के साथ विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी नाबालिग ने नुकीले हथियार से छात्र के सीने पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले के बाद आरोपी छात्र वहां से भाग निकला।

आसपास के लोगों ने खून से लथपथ छात्र को अस्पताल में भर्ती कराये। जहां पर उपचार के दौरान डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुढ़ियारी पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है। वहीं, बेटे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

घटना के संबंध में गुढ़ियारी पुलिस ने बताया कि गुढ़ियारी के प्रेमनगर अंतर्गत दो आपस के पूर्व के दोस्तों के बीच बाल कटिंग स्टाइल को लेकर पिछले एक सप्ताह से कॉमेंट होता था उसी बात को लेकर आज स्कूल जाते समय छात्र(नाबालिग) ने अपने नाबालिग दोस्त को लोहे के नुकीले हथियार से उसकी छाती पर वार कर चोट पहुंचाया जिससे नाबालिग बच्चे की हॉस्पिटल में मौत हो गई जिसमें विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ़्तार कर लिया गया है एवं वैधानिक कार्रवाई की जा रही है