Home विदेश आखिरी वक्त में बाइडेन का बड़ा कदमः ट्रंप आलोचकों डॉ. एंथनी फाउची...

आखिरी वक्त में बाइडेन का बड़ा कदमः ट्रंप आलोचकों डॉ. एंथनी फाउची और कैपिटल हमले के जांच पैनल को दी माफी

13
0

वाशिंगटन – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को अपने अंतिम दिनों में कई ट्रंप आलोचकों को माफ कर दिया। बाइडेन का कहना था कि यह माफी उन लोगों को “राजनीतिक रूप से प्रेरित और अन्यायपूर्ण अभियोजन” से बचाने के लिए दी गई है। माफी पाने वालों में डॉ. एंथनी फाउची (जो कोविड-19 महामारी के दौरान बाइडेन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार थे), जनरल मार्क मिल्ली (जो संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के पूर्व अध्यक्ष हैं) और उस हाउस समिति के सदस्य शामिल हैं, जिन्होंने 6 जनवरी 2021 को अमेरिकी कैपिटल पर हुए हमले की जांच की थी।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब डोनाल्ड ट्रंप, जो आज राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं, ने वादा किया है कि वह उन लोगों से “बदला” लेंगे जिन्होंने उन्हें 2020 के चुनाव परिणामों को पलटने की कोशिश के लिए जिम्मेदार ठहराया था। बाइडेन ने एक बयान में कहा, “हमारे देश को इन सार्वजनिक सेवकों का कृतज्ञता के साथ एहसान मानना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि इन लोगों ने देश के लिए पूरी निष्ठा से काम किया और उन्हें राजनीतिक कारणों से अभियोजन का शिकार नहीं होना चाहिए। जनरल मिल्ली को रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं ने खासकर 6 जनवरी के हमले के दौरान ट्रंप के व्यवहार पर टिप्पणी करने के लिए आलोचना की थी। डॉ. फाउची को भी कोविड-19 से संबंधित उनकी नीतियों पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।