प्रयागराज – कुंभ का अगर सबसे ज्यादा इंतजार रहता है तो अखाड़ों और साधुओं को, क्योंकि इस दौरान उनकी सालों की साधना और प्रतीक्षा फलीभूत होती है और उन्हें नागा साधुओं के तौर पर दीक्षित किया जाता है। प्रयागराज में लगभग 144 साल बाद पड़ रहा महाकुंभ हजारों प्रतीक्षारत साधुओं के जीवन का स्वर्णिम अवसर इसलिए बन रहा है, क्योंकि इन दिनों प्रयागराज में बड़ी तादाद में अखाड़ों में नागा साधुओं को दीक्षित किया जा रहा है। इस बार का महाकुंभ इसलिए भी अहम है, क्योंकि हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी महिलाएं इस क्षेत्र में भी बड़ी तादाद में दीक्षित हो रही हैं। प्रयागराज का महाकुंभ महिला नागा साधुओं की बढ़ती तादाद का भी गवाह बन रहा है।
उल्लेखनीय है कि अखाड़ों में रहने वाले नागा साधुओं को दीक्षा सिर्फ कुंभ के मौके पर ही दी जाती है, इसलिए इन्हें सेवा और साधना करने के बावजूद अमूमन सालों का इंतजार करना पड़ता है। यूं तो देश में प्रयागराज, उज्जैन, हरिद्वार और नासिक चार जगह ही कुंभ लगते हैं, लेकिन नागा दीक्षा सिर्फ प्रयागराज, उज्जैन और हरिद्वार कुंभ के दौरान ही दी जाती है। जूना अखाड़े के अघाेरी बाबा शिवा दास बताते हैं कि उसमें भी प्रयागराज कुंभ में दीक्षा का विशेष महत्व है, क्योंकि यह सब तीर्थों का राजा कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि महाकुंभ में कुल 13 अखाड़े भाग ले रहे हैं, जिनमें शैव व वैष्णव संप्रदाय दोनों मतों को मानने वाले हैं। हर अखाड़े में एक मंडलेश्वर या महामंडलेश्वर होता है। शाही स्नान के दौरान इन्हें एक क्रम से ही स्नान की अनुमति दी जाती है। जिस वक्त शाही स्नान होता है तो अखाड़े अपने नियत समय में ही स्नान करते हैं। एक एक अखाड़े में हजारों की तादाद में साधु रहते हैं।
चिमटा, चिलम और मोबाइल
हालांकि विभिन्न अखाड़ों में साधु यूं तो अपनी साधना और ध्यान में रहते हैं, लेकिन महाकुंभ के दौरान यह समाज के संपर्क में आते हैं। इस बार इनके हाथ में चिमटा, चिलम, भस्म के साथ ही मोबाइल भी दिख रहा है। मोबाइल के जरिए अपने भक्तों से बतियाते, अखाड़ों की व्यवस्था संभालते साधु महाकुंभ में खूब दिख जाएंगे। अखाड़ों के महिला साधुओं के तंबुओं की ओर जाने पर बात करने के दौरान हाथ से मोबाइल गिर पड़ा तो तुरंत नागा साधु देविका पुरी बोल पड़ी, बच्चा मोबाइल अब नागा साध्वी को दे दो। दान कर दो, अब यह तुम्हारे पास नहीं रहना चाहता।
यह पूछने पर कि साधु का मोबाइल से क्या काम? वह तुरंत बोल पड़ीं- काफी समय से मोबाइल की जरूरत है, लेकिन व्यवस्था नहीं हो पा रही। अखाड़ों में चिलम समाजवाद का एक खांटी प्रतीक है, जो लगातार साधु, बाबाओं से लेकर भक्तों के बीच समाज रूप से घूमती दिखती है। कोविड जैसे महामारी के बाद भी किसी में संक्रमण को लेकर कोई डर या फिक्र नहीं।
निज कल्याण के साथ ही विश्व कल्याण का लक्ष्य
महाकुंभ में आने वाले साधुओं व अखाड़ा वासियों का कहना था कि कुंभ जैसे अवसर मसाज और साधु के आपसी संपर्क का एक अच्छा मौका हैं। अकसर देखा जाता है कि कुंभ खत्म होते ही ये साधु गायब हो जाते हैं। आखिर कहां जाते हैं फिर नागा साधु? इसके जवाब में भस्म लगाए सावन भारती कहते हैं कि जब कुंभ नहीं चलता तो हम जंगलों, गुफाओं और कंदराओं में साधना और तपस्या करते हैं।
तब हम ज्यादातर समय निज कल्याण व साधना में लगाते हैं। लेकिन कुंभ और कुछ और मौकों पर हम समाज के बीच आते हैं। उस समय हमारा काम समाज को सच्ची राह दिखाना है। विश्व कल्याण की भावना से संत बनता है। हम लोगों के बीच चर्चा करते हैं। अपने भक्तों और श्रद्धालुओं से मिलते हैं। उन्हें दर्शन देते हैं।
हाल ही में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े में सौ से अधिक महिला संन्यासिनों ने नागा साधु की दीक्षा ली। दीक्षा के लिए बाकायदा अखाड़ों में रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है। दीक्षा लेने से पहले साधु या साध्वी को अपने गुरु के मार्गदर्शन में साधना, तप, सेवा और त्याग की राह पर चलना पड़ता है। जब अपनी साधना और सेवा से ये अपने गुरु का विश्वास अर्जित कर लेते हैं तब इन्हें दीक्षा की अनुमति मिलती है। जूना अखाड़े में गत रविवार को दीक्षित होने वाली महिलाओं में 3 महिला साधु विदेशी मूल की थीं, जिसमें से एक इटली, एक फ्रांस और एक नेपाल की थीं। दीक्षा के बाद इन तीनों को क्रमश: दीक्षा नाम मिले, शिवानी भारती, कामाख्या गिरि और मोक्षिता गिरि।दीक्षा के बाद सभी साधु व साध्वियों का मुंडन होती है और उन्हें वस्त्र के रूप में एक भगवा सूती लुंगी, एक दंड और एक कमंडल मिलता है। वहीं जूना अखाड़े की माया गिरि बताती हैं कि इस बार बड़ी तादाद में महिलाएं दीक्षा के लिए आगे आ रही हैं। साधु संतों के भंडारे और भोजन की व्यवस्था संभालने वाली माया गिरि के बगल में बैठी विदेशी मूल की साध्वी मोक्षा गिरि मीडिया से बात करने से इनकार कर देती हैं।
गौरतलब है कि पर्व विशेष पर होने वाले वाले स्नान को छोड़कर महिला नागा साधु ऊपर और नीचे दोनों परिधान पहनती हैं, लेकिन शाही स्नान के वक्त इनके बदन पर सिर्फ एक लुंगी और पूरे बदन पर भस्म होती है। आवाहन अखाड़े की महिला महंत तुलसी पुरी बताती हैं कि वह एक जमातिया खूनी नागा साधु हैं। खूनी नागा से आशय जब वह दीक्षित होती हैं तो हाथ में एक कट लगाकर उससे दीक्षित किया जाता है। खूनी साधु का बड़ा महत्व है। पति की मृत्यु के बाद नागा साधु हुई तुलसी पुरी को 30 साल हो गए। यह उज्जैन से आई हैं।
आवाहन अखाड़े की उमा पुरी बताती हैं कि नागा साधु बनने के लिए कम से कम उम्र 18 साल होनी चाहिए। दीक्षा के बाद हम बाल बनाना छोड देते हैं। उमा पुरी नेपाल से आई हैं। दीक्षा से पहले उनका नाम उमा कोइराला था, वह नेपाल के पूर्व पीएम गिरजा प्रसाद कोइराला के परिवार से आती हैं। उनकी साथी मोहिनी पुरी भी नेपाल के काठमांडू से यहां पहुंची हैं।
इन सभी साधुओं को दीक्षा लिए लगभग 30 साल हो गए। यहां आई 36 साल की श्यामा पुरी बताती हैं कि उन्होंने 16 साल की उम्र में दीक्षा ली थी। वह अपनी बुआ देविका पुरी की देखा देखी इस ओर चली आईं, जिन्हें संन्यास लिए 30 साल हो चुके हैं।