मैनपुर,गौरघाट,भाठीगढ़ में जर्जर स्कूलो का मरम्मत
गरियाबंद – छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के अन्तर्गत गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर क्षेत्र में कई स्कूल भवन अब संवरने लगे है जर्जर स्कूल भवनो के मरम्मत कार्य हो जाने से छात्र-छात्राओ को इसका बेहतर लाभ मिल रहा है मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवन मरम्मत,नवनीकरण एवं जिर्णोधार के साथ अतिरिक्त कक्ष निर्माण कराया जा रहा है स्कूल भवनो के कायाकल्प होने से और स्कूलो में छतो की सुधार टाईल्स दीवालो में रंग रोगन शौचालयों के रिपेरिंग के साथ ही स्कूल के साज सज्जा की जा रही है जिससे अब बच्चो को पढ़ाई में बेहतर प्रवेश मिलेगा और अदिवासी बच्चों में पढ़ाई के लिए कए नई उमंग पैदा होगी।
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के भीतर आदिवासी बालक आश्रम छात्रावास की पुरानी भवन बेहद जर्जर हो गया था इसके प्लास्टर और छत के छुकड़े टूट-टूट कर गिर रहे थे साथ ही बारिश के दिनो में कमरो के भीतर पानी के रिसाव के कारण करंट भी आता था यहां विद्यालय का संचालन करना किसी खतरे से कम नही था जैसे तैसे यहां विद्यायल संचालन किया जा रहा था और तो और मजबूरन पेड़ के नीचे विद्यालय का संचालन करना पड़ रहा था क्योकि कमरो की कमी के कारण बहुत परेशानी हो रही थी ।
मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजन के तहत इस स्कूल भवन का अब मरम्मत कार्य हो जाने से और आकर्षक रंग रोगन साज सज्जा किए जाने से आसानी से इस मरम्मत किए गए स्कूल के कमरो में बच्चे आसानी से पढाई कर रहे है और उहे इसका लाभ मिल रहा है स्कूल जतन योजना के तहत स्कूल भवन का मरम्मत हो जाने से अब इसका लाभ मिलने लगा है ।
मोहन नेताम,जुगनु,राजेश,मनीष ने बताया उन्होने इस जर्जर स्कूल में दो साल पहले पढ़ाई कर रहे थे अब स्कूल भवन मरम्मत होकर बहुत अच्छा बन गया है जिससे बच्चों में खुशी देखने को मिल रही है इसी तरह मैनपुर से 2 कि.मी. दूर ग्राम गौरघाट नेशनल हाईवे के किनारे शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला की भवन बेहद जर्जर हो गया है। जैसे तैसे मरम्मत कर कार्य चलाया जा रहा है यहां स्कूल जतन योजना के तहत अतरिक्त कमरा का निर्माण किया गया है इसी तरह ग्राम पंचायत भाठीगढ़ प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल में भी अतिरिक्त कमरा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है इस स्कूलो में लम्बें समय से जर्जर भवन के कारण भारी दिक्कित हो रही थी। अतिरिक्त स्कूल भवन का निर्माण हो जाने से बच्चों को इसका लाभ मिलेगा और बच्चे आसानी से पढाई करेंगें।
क्या कहते है सरपंच
ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर ने बताया कि मैनपुर आदिवासी बालक आश्रम स्कूल भवन की स्थिति बेहद खराब थी जर्जर स्कूल के कारण भारी परेशानी हो रहा था लेकिन अब स्कूल भवन को मुख्यमंत्री जतन योजना के तहत मरम्मत किया गया है जिससे यहां छात्र छात्राओ को इसका लाभ मिल रहा है।