रायपुर – हाल ही में पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के विरोध में सेजबहार हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर में जनसुरक्षा आक्रोश रैली” नि काली गई।
यह रैली शाम चार बजे से दुर्गा पूजा रंग मंच सूर्या गार्डन परिसर से शुरू होकर कॉलोनी के मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर तक पहुंची। इसके बाद लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया।
आयोजकों ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य केवल विरोध प्रकट करना नहीं, बल्कि समाज को एकजुट कर जनसुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बढ़ाना रहा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष संदीप यदु ने आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण देने की बात कही।
रैली में समाज के विभिन्न वर्गों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। आयोजन के प्रमुख आयोजक “सर्व हिंदू समाज”, “हिन्दू युवा मंच” “हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की मातृ शक्ति”, “युवा शक्ति” और वरिष्ठ जन रहे। इस दौरान लोगों ने कहा कि जनसुरक्षा हमारा अधिकार है और किसी भी प्रकार की हिंसा का विरोध करना हमारा कर्तव्य है।अमर उजाला से साभार