रायपुर – छत्तीसगढ़ सिनेमा यानी छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा की फिल्म सुहाग बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। 18 अप्रैल को रिलीज हुई यह पारिवारिक फिल्म तीसरे दिन भी हॉउसफुल रही। बड़ी बात ये है कि भीषण गर्मी में भी लोग इस फिल्म को देखने सिनेमा हॉल तक पहुंचे।
इस दौरान सुपरस्टार अनुज शर्मा अपनी पूरी टीम के साथ सिनेमा हॉल पहुंचकर दर्शकों का आभार जताया। वहीं दर्शक भी सेल्फी लेते नजर आये। फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों का कहना है कि सुहाग एक पारिवारिक फिल्म हैं इसलिए वे अपने पूरे परिवार के साथ इसका आनंद ले रहे हैं।
फिल्म के माध्यम से प्रदेश के किसानी परिवेश, प्रदेश में मनाये जाने वाले त्योहारों के साथ शादी के सात वचनों से बंधने वाले बंधन को बहुत ही अच्छे तरीके से बताया गया है। दर्शकों ने फिल्म की स्टोरी और गानों की तारीफ करते हुए बताया कि फिल्म में इमोशनल का तड़का लगाया गया है। फिल्म का नाम सुहाग है, उसके अनुरूप फिल्म में शादी के वचनों के महत्व का दिखाया गया है। क्योंकि आज दौर में शादी कब तलाक तक पहुंच जाये, कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसे में ये फिल्म इसी महत्व को बताने के प्रयास में लगी है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने भी इस फिल्म की तारीफ की है।