Home छत्तीसगढ़ गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एक्शन मोड में -सुबह 10 बजे ही कलेक्टर...

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल एक्शन मोड में -सुबह 10 बजे ही कलेक्टर कार्यालय के निरीक्षण करने निकले 65 अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

18
0
गरियाबंद कलेक्ट्रेट परिसर में अब बायोमेट्रिक से होंगी अटेंडेंस विलंब से कार्यालय आने वालों का कटेगा सैलरी, शासकीय पहचान पत्र आईडी कार्ड पहनकर आने का दियानिर्देश

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल के औचक निरीक्षण से मचा रहा हड़कंप

गरियाबंद – जिले के शासकीय कार्यालयों में लेटलतीफी और अधिकारियों के नदारद रहने की शिकायतें लगातार मिल रही थी इसके बाद गरियाबंद कलेक्टर एक्शन मोड में आ गए हैं आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से नदारद तथा समय पर नहीं पहुंचने वाले 65 अधिकारियों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है, जिसका असर अब देखने को मिलेगा ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है।

गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज सुबह 10 बजे संयुक्त जिला कार्यालय में संचालित विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य, श्रम, योजना एवं सांख्यिकी, खनिज विभाग, निर्वाचन शाखा, पीएमजीएसवाय, शिक्षा, आबकारी, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संयुक्त जिला कार्यालय के शाखाओं में जाकर अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति, स्थापना, फाइलों का भंडारण एवं स्वच्छता व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कार्यालय में कार्यालयीन समय में उपस्थित शासकीय कर्मियों की जानकारी ली। निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने सही समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने वाले 65 शासकीय सेवकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रतिदिन अटेंडेंस बायोमैट्रिक माध्यम से संधारित करने कलेक्ट्रेट परिसर में बायोमेट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए। कार्यालयीन समय में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों की सैलरी भी काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी कर्मियों को शासकीय पहचान पत्र आईडी कार्ड पहन कर ही कार्यालय आने के निर्देश दिए। साथ ही चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में ही कार्यालय आने को कहा। कलेक्टर ने कहा कि शासन के मंशा अनुसार सभी शासकीय सेवक निर्धारित समय में कार्यालय में उपस्थित होकर शासकीय दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने जिला अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों के कर्मचारियों को भी निर्धारित समय में कार्यालय आने के नियम का पालन करवाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री अरविंद पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सभी शाखाओं में नस्तियों के व्यवस्थित संधारण एवं साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी आलमारियों में रजिस्टर एवं दस्तावेजों को क्रमबद्ध तरीके से रख कर फाइलों के नाम युक्त सूची अलमारी में चिपकाने के निर्देश दिए। जिससे आसानी से फाइलों को कार्य अनुसार निकाला जा सके। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर का भी अवलोकन किया। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में गंदगी नहीं करने एवं इधर उधर बिखरे पड़े कूड़ा करकटों को तत्काल सफाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।